scorecardresearch
 

Ind Vs Pak Playing-11 T20 World Cup: रोहित शर्मा ने अपनी रणनीति से चौंकाया, वर्ल्ड कप के हर मैच में प्लेइंग-11 बदलने को तैयार!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रोहित शर्मा ने यहां प्लेइंग-11 को लेकर बात की और कहा कि मेलबर्न के मौसम पर काफी कुछ निर्भर करेगा. साथ ही उन्होंने हर मैच में प्लेइंग-11 बदलने पर भी बयान दिया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी प्लेइंग-11
पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी प्लेइंग-11

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला होना है. सुपर-12 स्टेज में दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है, ऐसे में दोनों तरफ से जीत की कोशिश होगी. मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी रणनीति का खुलासा किया. रोहित शर्मा से प्लेइंग-11 को लेकर भी सवाल हुआ, जिसपर उन्होंने मज़ेदार जवाब दिया है. 

पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी प्लेइंग-11? 
कप्तान रोहित शर्मा से जब पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाली प्लेइंग-11 के बारे में पूछा गया तब उन्होंने सटीक जवाब दिया. रोहित ने कहा कि काफी कुछ मौसम पर निर्भर करता है, मैदान की कंडीशन कैसी रहती हैं और मैच के वक्त पिच किस तरह होती है, यह देखना होगा. ऐसे में हम उसी वक्त तय करेंगे कि बेस्ट प्लेइंग-11 क्या होगी.

हर मैच में बदल देंगे प्लेइंग-11?
कप्तान रोहित ने यहां अपनी चौंकाने वाली रणनीति का भी खुलासा किया, उन्होंने कहा कि वह प्लेइंग-11 के लिए पूरी तरह से ओपन हैं. ऐसे में अगर हर मैच में टीम और कंडीशन के हिसाब से प्लेइंग-11 में एक-दो बदलाव करने पड़ते हैं, तो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

आपको बता दें कि टीम इंडिया को सुपर-12 स्टेज में कुल 5 मैच खेलने हैं. अगर टीम इंडिया तीन या उससे अधिक मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया विनिंग कॉम्बिनेशन पर भी फोकस करना चाहेगी. 

Advertisement

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.
 
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच
•    23 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
•    27 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
•    30 अक्टूबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ, शाम 4:30 बजे
•    2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
•    6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
 

 

Advertisement
Advertisement