टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ भारतीय टीम अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर टीम बन गई है. आईसीसी द्वारा भारत-न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद नई रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें टीम इंडिया नंबर वन बनी है.
खास बात ये है कि टीम इंडिया ने ये उपलब्धि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप विनर न्यूजीलैंड को हराकर हासिल की है और उसे ही नंबर वन की कुर्सी से हटाया है. अब आईसीसी रैंकिंग में भारत के कुल 124 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 121 प्वाइंट हैं.
टीम इंडिया की करीब 6 महीने के बाद नंबर-वन पॉजिशन पर वापसी हुई है. जून में जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल गंवाया था, उसी के बाद नंबर-वन की कुर्सी न्यूजीलैंड के पास चली गई थी. लेकिन अब टीम इंडिया ने इसे फिर से हासिल कर लिया है.
🔝
— ICC (@ICC) December 6, 2021
India are back to the No.1 spot in the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Team Rankings.#INDvNZ pic.twitter.com/TjI5W7eWmq
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत की टेस्ट टीम काफी मजबूत हुई है. टीम इंडिया 2016 से 2020 तक लगातार नंबर एक की पॉजिशन पर रह चुकी है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कुछ वक्त के लिए ये पॉजिशन हासिल की थी.
बाद में भारत ने फिर ये उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन टेस्ट चैम्पियनशिप गंवाकर टीम इंडिया नंबर-2 पर पहुंची थी. अब कप्तान विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के सामने चुनौती होगी कि वह इस पॉजिशन को बरकरार रखें और साउथ अफ्रीका में भी जीत हासिल करें.
टेस्ट रैंकिंग से इतर अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की बात करें तो टीम इंडिया अभी नंबर 3 पर है. श्रीलंका और पाकिस्तान टॉप 2 का हिस्सा हैं. टीम इंडिया के प्वाइंट भले ही ज्यादा हैं, लेकिन जीत प्रतिशत की वजह से टीम इंडिया नंबर तीन पर है.