scorecardresearch
 

Ajaz Patel, Player of the match debate: मैच में 14 विकेट लेने वाले एजाज पटेल नहीं बने प्लेयर ऑफ द मैच, सोशल मीडिया पर छिड़ा बवाल

मुंबई टेस्ट में एक ही पारी में सभी दस विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला है. इसी को लेकर अब फैंस का गुस्सा फूटा है और इसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है.

Advertisement
X
Ajaz Patel (Photo: @ICC)
Ajaz Patel (Photo: @ICC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई टेस्ट में मयंक अग्रवाल बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • एजाज पटेल ने पहली पारी में लिए थे सभी दस विकेट

Ajaz Patel, Player of the match debate: भारत ने मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है. भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा किया, लेकिन इस सबसे इतर मुंबई में खेला गया ये मुकाबला न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल के नाम पर जाना जाएगा. 

मुंबई में ही पैदा हुए एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी दस विकेट झटके (मैच में कुल 14 विकेट), ऐसा करने वाले वो टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरे बॉलर हैं. लेकिन इतने बड़े इतिहास के बावजूद एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया और मैच में शानदार बैटिंग करने वाले मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. 

क्लिक करें: एजाज पटेल की फिरकी के आगे घूमी टीम इंडिया, ऐसे झटके एक ही पारी में 10 विकेट 

अब इसी मसले पर बहस शुरू हो गई है, वो इसलिए क्योंकि एजाज पटेल ने जो कारनामा किया है वो इतिहास में कम ही देखने को मिलता है. किसी एक पारी में टीम के सभी दस विकेट निकाल लेना कितना बड़ा रिकॉर्ड है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1877 से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सिर्फ तीन बार ही हुआ है. 


मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों में की बढ़िया बैटिंग

इसके बावजूद मयंक अग्रवाल को पहली पारी में 150 रन, दूसरी पारी में 62 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुन लिया गया. इस फैसले पर फैंस आगबबूला हैं, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मसले को उठाया है और साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर्स की ओर से भी इस तरह के फैसले पर सवाल खड़े किए गए हैं. 

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि एजाज पटेल को ही प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए था, एक यूज़र ने लिखा कि भले ही न्यूजीलैंड की टीम हार गई हो, लेकिन उसने पारी में दस विकेट लिए हैं ये अवॉर्ड उसे ही दीजिए. 

Advertisement

 

अन्य लोगों ने लिखा कि एजाज पटेल ही असली प्लेयर ऑफ द मैच हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कि अब से सिर्फ दो बार पहले हुआ था. सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी मैच के बाद बात करते हुए एजाज पटेल की तारीफ की और कहा कि उन्होंने जो किया वह ऐतिहासिक था. 

एक पारी में दस विकेट लेने वाले बॉलर
•    जिम लेकर: 10 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1956
•    अनिल कुंबले: 10 विकेट बनाम पाकिस्तान, 1999
•    एजाज पटेल: 10 विकेट बनाम भारत, 2021 

एजाज पटेल ने सिर्फ एक पारी में दस विकेट ही नहीं लिए, बल्कि पूरे मैच में उन्होंने कुल 14 विकेट झटके. टीम इंडिया की दूसरी पारी में भी एजाज पटेल ने 4 विकेट अपने नाम किए. खास बात ये रही कि भारत के कुल 17 विकेट गिरे और सभी के सभी एजाज पटेल, रचिन रवींद्र ने ही लिए. यानी भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने ही ये विकेट लिए. 

दरअसल, मौजूदा क्रिकेट हो या पुराना क्रिकेट हमेशा से ही बल्लेबाज को ही तव्वजो दी जाती रही है. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, उसमें बल्लेबाज को ही हमेशा आगे गिना जाता है. क्रिकेट के कई नियम भी ऐसे हैं, जो खेल को बल्लेबाजों के लिए आसान बनाते हैं और बॉलर्स के लिए मुश्किल. क्योंकि फैंस को भी हमेशा चौके-छक्के देखने में मज़ा आता है. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement