scorecardresearch
 

Rishabh Pant T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ने खेल दिया बड़ा दांव? दंग रह जाएंगी टीमें!

टी-20 वर्ल्डकप 2022 से पहले भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला. टीम इंडिया ने यहां एक नया दांव चला है, अगर इसे टी-20 वर्ल्डकप में लागू किया जाता है. तो विरोधी टीमों के लिए यह दांव काफी भारी पड़ सकता है.

Advertisement
X
Rohit Sharma-Rishabh Pant
Rohit Sharma-Rishabh Pant

टी-20 वर्ल्डकप 2022 को शुरू होने में सिर्फ 1 हफ्ते का वक्त बचा है. भारतीय टीम पर्थ में तैयारियों में जुटी है और इसी कड़ी में सोमवार को टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अनऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेला. टीम इंडिया को यहां 13 रनों से जीत मिली, लेकिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एक बड़ा दांव खेल दिया है जिसकी झलक इस मुकाबले में दिखी.

नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी टीम इंडिया?

टी-20 वर्ल्डकप के पहले वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरी. कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए. हालांकि, दोनों इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए, रोहित 3 और पंत 9 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन विरोधियों को हैरान करने के लिए यह टीम इंडिया की एक नई रणनीति का हिस्सा हो सकता है. 

जब से दिनेश कार्तिक की टीम में एंट्री हुई है, तब से ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में जगह पर संकट बना हुआ है. ऐसे में कई एक्सपर्ट्स ने सलाह दी थी कि ऋषभ पंत से टी-20 फॉर्मेट में ओपनिंग करवानी चाहिए, वहां पर ही वह सफल हो सकते हैं और विरोधियों को चौंका सकते हैं. 
 

ऋषभ नहीं तो कौन करेगा ओपनिंग?

बता दें कि पहले वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल और विराट कोहली प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, ऐसे में यह भी एक कारण रहा कि टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने ओपनिंग की. अगर दूसरे वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल की वापसी होती है, तब टीम इंडिया की रणनीति साफ होगी. 

टी-20 वर्ल्डकप में आने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि केएल राहुल ही टीम के लिए ओपनिंग करेंगे. अगर जरूरत पड़ती है तो विराट कोहली से ओपनिंग करवाई जा सकती है. पिछले कुछ वक्त से टी-20 में भारत के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ही ओपनिंग करते आए हैं. हालांकि, पिछले कुछ वक्त में केएल राहुल के धीमे स्ट्राइक के चलते उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे. 

Advertisement

क्लिक करें: ऋषभ की गर्लफ्रेंड ने डाली वीडियो तो फैन्स बोले- उर्वशी रौतेला ऑस्ट्रेलिया में है, कहीं पंत हाथ से निकल ना जाए

जब धोनी ने चला था दांव...

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भी एक दांव चला था. तब उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी बनाई थी, जो सीधा चैम्पियंस ट्रॉफी में ही बनाई गई थी. इस दांव से हर कोई हैरान थी, पूरे टूर्नामेंट में दोनों ने काफी रन बनाए और अंत में टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीत गई. साथ ही रोहित शर्मा का करियर पूरी तरह यहां बदल गया. 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.  

 

 

Advertisement
Advertisement