scorecardresearch
 

Team India For T20 WC: ओपनिंग कौन करेगा, बॉलिंग कॉम्बिनेशन क्या? टीम का ऐलान लेकिन नहीं मिले इन सवालों के जवाब

मिशन वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है और सोमवार शाम को टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. टीम स्क्वॉड सामने आने के साथ ही अब रणनीति पर बात होना शुरू हो रही है, ऐसे में कुछ सवाल हैं जिनका जवाब मिलना भी जरूरी है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Getty)
Rohit Sharma (Getty)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्डकप जीतने निकलेगी. भारत ने 2007 में ही टी-20 वर्ल्डकप जीता था, उसके बाद भारत को अभी तक अपने दूसरे खिताब का इंतजार है. टीम इंडिया का ऐलान तो हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब मिलना बाकी है. 

भारत को वर्ल्डकप खेलने से पहले ऐसे सवालों को जवाब ढूंढने ही होंगे, ताकि मिशन वर्ल्डकप में किसी तरह की रुकावट ना आए और भारत का सपना ना टूटे. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं...

कौन करेगा ओपनिंग?

सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि ओपनिंग कौन करेगा. अभी तक केएल राहुल और रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के लिए टी-20 में ओपनिंग करते आए हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से स्ट्राइक रेट पर एक तीखी छिड़ी है जिसके बाद केएल राहुल की जगह विराट कोहली से ओपनिंग कराने की मांग की गई. विराट ने आईपीएल में ओपनिंग की है, सफल भी रहे हैं.

क्लिक करें: टी-20 WC के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत के साथ कार्तिक भी टीम में, जानें पूरी स्क्वॉड

हाल ही में जब एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे तो उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा. इंटरनेशनल सेंचुरी में यह विराट कोहली का 71वां शतक था, जो करीब 3 साल के बाद आया था. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया में कोहली-रोहित की जोड़ी पर भरोसा जमाता है, या राहुल-रोहित ही आगे बढ़ते हैं इसपर नज़र होगी.

कार्तिक खेलेंगे या पंत?

एशिया कप में भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को शामिल किया, लेकिन दिनेश कार्तिक एक ही मैच खेल पाए. और ऋषभ पंत को जो मौके मिले, वह फेल साबित हुए. आईपीएल 2022 के बाद दिनेश कार्तिक ने जिस तरह एक फिनिशर के रोल में बेहतर किया है, उसके बाद उनकी प्लेइंग-11 में जगह बिल्कुल पक्की बनती है, एक्सपर्ट्स भी यही कहते हैं. 

लेकिन टीम मैनेजमेंट अभी तक ऋषभ और कार्तिक में चयन करने में घबराता दिखा है. ऑस्ट्रेलिया में यह चूक भारी पड़ सकती है, ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बड़ा फैसला है.

बॉलिंग में जिम्मेदारी किसकी?

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है, ऐसे में टी-20 टीम में उनका खेलना तय ही माना जा रहा है. इसलिए सवाल ये है कि प्लेइंग-11 में तीसरा पेसर कौन होगा, ऑस्ट्रेलिया की स्विंग होती पिचों पर भुवनेश्वर कुमार या अर्शदीप सिंह किसे मौका मिलेगा. 

टीम इंडिया की ताकत स्पिन है, ऐसे में तीन पेसर के साथ एक स्पिनर कौन होगा. युजवेंद्र चहल या फिर रविचंद्रन अश्विन. अगर भारत चार बॉलर्स के साथ खेलता है, तो उसे ऑलराउंडर से बाकी के ओवर करवाने होंगे. जहां हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल काम आ सकते हैं.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पूरा शेड्यूल-
17 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वॉर्म अप मैच) 9.30 AM
19 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड (वॉर्म अप मैच) 1.30 PM
23 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, 1.30 PM
27 अक्टूबर- भारत बनाम A2, 12:30 PM
30 अक्टूबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 4.30 PM
2 नवंबर- भारत बनाम बांग्लादेश, 1.30 PM
6 नवंबर- भारत बनाम B1, 1.30 PM 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement