scorecardresearch
 

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द... इन 18 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह!

भारतीय चयनकर्ताओं ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी थी. भारत का आगामी इंग्लैंड दौरा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह काफी लंबा रहने वाला है.  ऐसे में इंग्लैंड दौरे के लिए भी सेलेक्टर 18 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं.

Advertisement
X
Team India Players in Test Cricket (Photo-Getty Images)
Team India Players in Test Cricket (Photo-Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के आखिर तक किया जा सकता है. फैन्स की निगाहें भी टीम सेलेक्शन पर टिकी हैं क्योंकि भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान होना भी है. रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, जिसके बाद भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम चुनी थी. भारत का आगामी इंग्लैंड दौरा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह काफी लंबा रहने वाला है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भी भारतीय चयनकर्ता 18 सदस्यीय टीम चुनेंगे. सेलेक्टर्स तो भारतीय टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन से वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिल सकता है...

यह भी पढ़ें: तो शुभमन गिल होंगे अगले टेस्ट कप्तान! हेड कोच गौतम गंभीर का फुल सपोर्ट, बुमराह-पंत-राहुल रेस में पिछड़े

बल्लेबाज (7): टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन का चयन तय माना जा रहा है. शुभमन गिल को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. जबकि श्रेयस अय्यर, करुण नायर और सरफराज खान की भी एंट्री हो सकती है.

Advertisement

विकेटकीपर (2):  विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल टीम में हो सकते हैं. जुरेल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब उन्हें केवल पर्थ टेस्ट में भाग लेने का मौका मिला. ऋषभ पंत को उप-कप्तानी की भी जिम्मेदारी मिल सकती है.

RISHABH
ऋषभ पंत, (फोटो: Getty Images)

ऑलराउंडर (3): फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी टीम का पार्ट हो सकते हैं. जबकि स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री होती दिख रही है.

तेज गेंदबाज (5): फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह पक्की लग रही है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को भी स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

स्पिनर (1): विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर चाइनमैन कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है, जो इंग्लैंड की पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,. केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर.

ये खिलाड़ी भी सेलेक्शन के दावेदार: अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तनुष कोटियन, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) के फाइनल के कुछ दिन बाद ही भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. WTC फाइनल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला जाना है. टीम इंडिया आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement