scorecardresearch
 

Team India: दूसरा वनडे जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की, श्रीलंका के नाम अब ये शर्मनाक रिकॉर्ड

दुसरे वनडे मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 95वीं जीत थी. किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पर आ गई है. इसके अलावा भारत की श्रीलंका के खिलाफ ये लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीत रही.

Advertisement
X
टीम इंडिया (@BCCI)
टीम इंडिया (@BCCI)

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में चार विकेट से शानदार जीत हासिल की. भारत को जीतने के लिए 216 रनों का टारगेट मिला था जिसने उसने 40 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी वनडे मुकाबला तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी को खेला जाएगा.

मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 95वीं जीत थी. अब वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई है. इस मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है जिसने 95 मैच जीते थे.

क्लिक करें- कुलदीप-सिराज के बाद केएल राहुल का कमाल, इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में ऐसे दी मात

एकदिवसीय मैचों में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत
95- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (141 मैच)
95- भारत बनाम श्रीलंका (164 मैच)
92- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (155 मैच)
87- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (155 मैच)
80- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (143 मैच)

श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं सीरीज जीत 

Advertisement

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीती है. दोनों टीमों बीच साल 2006 में तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-0 से ड्रॉ रही थी. इसके बाद हुई सभी दस सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया है. ईडन गार्डन के मैदान पर भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह वनडे में चौथी जीत रही. इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर पांच मैच खेले गए थे, जिसमें भारत ने तीन और श्रीलंका ने एक मैच जीता था.

भारत की श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे सीरीज जीत

1. 2006/07: श्रीलंका भारत में- 2-1 (4) से जीत

2. 2008: भारत श्रीलंका में- 3-2 (5) से जीत

3. 2008/09 : भारत श्रीलंका में- 4-1 (5) से जीत

4. 2009/10: श्रीलंका भारत में- 3-1 (5) से जीत

5. 2012: भारत श्रीलंका में- 4-1 (5) से जीत

6. 2014/15: श्रीलंका भारत में- 5-0 (5) से जीत

7. 2017: भारत श्रीलंका में- 5-0 (5) से जीत

8. 2017: श्रीलंका भारत में- 2-1 (3) से जीत

9. 2021: भारत श्रीलंका में- 2-1 (3) से जीत

10. 2023: श्रीलंका भारत में- भारत 2-0* से आगे

श्रीलंका ने भारत को इस मामले में पीछे छोड़ा

दूसरे वनडे मुकाबले में हार के साथ ही श्रीलंका अब टी20 के अलावा सबसे ज्यादा वनडे मुकाबला हारने वाली भी टीम बन गई है. वनडे हारने के मामले में उसने भारत को पीछे छोड़ दिया है जिसे 436 मुकाबले में हार मिली थी. यानी कि श्रीलंका की यह वनडे इंटरनेशनल में 437वीं हार है. श्रीलंका ने 94 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी गंवाए हैं जो सभी टीमों में सबसे ज्यादा है.

Advertisement

कुलदीप-राहुल ने भारत के लिए किया कमाल

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 39.5 ओवर में 215 रनों पर ढेर हो गई. डेब्यू मैच खेल रहे  नुवानिदु फर्नांडो ने 50 और कुसल मेंडिस ने 34 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं उमरान मलिक को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

जवाब में भारत ने 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. केएल राहुल ने 103 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे. राहुल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

 

Advertisement
Advertisement