पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. रमीज राजा ने हाल ही में दावा किया कि उनकी चेयरमैनशिप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है और कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं. लेकिन रमीज राजा के प्लान पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने पीसीबी चेयरमैन को निशाने पर लिया है.
तनवीर अहमद का कहना है कि क्या आप बता सकते हैं रमीज राजा ने एक चीज जो बेहतर की हो? टीम सेलेक्शन को लेकर किस तरह का फॉर्मूला अपनाया जा रहा है, किसी को पता ही नहीं है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि जब रमीज राजा के हाथ में कमान आई, तब मुझे लगा कि अब काफी कुछ सुधरेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, वो भी पूर्व चेयरमैन की तरह ही निकले जो कुर्सी पर बैठने के बाद सिर्फ टाइम पास ही कर रहे हैं.
दरअसल, रमीज राजा ने हाल ही में ऐलान किया था कि अब पीसीबी की ओर से जूनियर पीएसएल का भी आयोजन किया जाएगा. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ है, तनवीर अहमद का कहना है कि इस तरह के टूर्नामेंट की बजाय पीसीबी को दो-तीन दिन वाले टूर्नामेंट करवाने चाहिए ताकि जूनियर क्रिकेटर्स मज़बूत हो सकें.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि रमीज राजा के इस तरह के फैसले पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे. क्रिकेट को आगे बढ़ाना है, तो युवाओं को लंबे क्रिकेट मैच खिलाने होंगे, ताकि वह मजबूत बन सकें. ऐसे टूर्नामेंट से वह सिर्फ 20-20 क्रिकेट के बारे में ही सोचेंगे.
गौरतलब है कि रमीज राजा ने बीते शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कई तरह की बातें कहीं थीं. उन्होंने इसी दौरान इंडियन प्रीमियर लीग का विरोध किया था और बीसीसीआई पर निशाना भी साधा था.