वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे तेगनारायण चंद्रपाल ने कमाल कर दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में तेगनारायण ने शानदार शतक जड़ा. यानी पिता के बाद अब बेटे ने भी अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी जड़ी है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ ने कमाल की बल्लेबाजी की है, 89 ओवर में वेस्टइंडीज़ ने बिना विकेट खोए 221 रन बना लिए हैं. शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे तेगनारायण ने 291 बॉल में 101 रन बना लिए हैं, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया है.
जबकि उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे क्रेग ब्रेथवेट ने भी सेंचुरी जड़ी है और अभी तक वह 246 बॉल में 116 रन बना चुके हैं. अपनी पारी में क्रेग ब्रेथवेट ने 7 चौके जड़ दिए हैं. बारिश की वजह से मैच के दूसरे दिन सिर्फ 38 ओवर हो सके.
Maiden Test Ton!🌴
— Windies Cricket (@windiescricket) February 5, 2023
Bat in Tage!👏🏿#ZIMvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/cusyfbF07o
शिवनारायण चंद्रपाल की बात करें तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट का लीजेंड माना जाता है. वेस्टइंडीज़ के लिए उन्होंने 164 टेस्ट मैच में 11867 रन बनाए हैं, इनमें उनके नाम 30 शतक दर्ज हैं. कमाल की बात ये है कि शिवनारायण चंद्रपाल को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए 8 साल और 52 पारियों का इंतजार करना पड़ा था. जबकि उनके बेटे को अपने पहले टेस्ट शतक में सिर्फ 5 पारियों का इंतजार करना पड़ा.
वेस्टइंडीज़ के लिए इन दोनों बल्लेबाजों की पारी काफी अहम साबित रही. पहले क्रेथ ब्रेथवेट ने सेंचुरी पूरी की थी, वह पिछले 10 साल में पहले ऐसे वेस्टइंडीज़ के ओपनर बने हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी जड़ी हो. उनके साथ ही तेगनारायण चंद्रपाल का शतक आ गया, दोनों ने वेस्टइंडीज़ के लिए पिछले 11 साल की सबसे बड़ी टेस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया.