भारतीय टीम ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने लीग स्टेज में तीन मैच जीते और उसका एक मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. फिर उसने सुपर-8 स्टेज में अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से परास्त किया. अब भारतीय टीम सुपर-8 में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भी मैच खेलेगी. बांग्लादेश से भारत का मैच 22 जून (शनिवार) को है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मुकाबला 24 जून (सोमवार) को होना है.
कोहली-रोहित नहीं दे पा रहे अच्छी शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी. रोहित-विराट ने अब तक अपने खेल से फैन्स को निराश किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली के बल्ले से अब तक 4 पारियों में 7.25 की औसत से 29 रन निकले हैं. वहीं रोहित शर्मा ने भी चार पारियों में 25.33 के एवरेज से 76 रन बनाए हैं. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में कोहली-रोहित ने 22 रनों की पार्टनरशिप की थी. तब कोहली ने 1 रन बनाए थे, वहीं रोहित ने 52 रनों की शानदार पारी खेली थी.
Banter, insights and more 😎
Post-win conversations with Player of the Match Suryakumar Yadav and all-rounder Axar Patel 🥳 - By @RajalArora
WATCH 🎥 🔽 #TeamIndia | #T20WorldCup | #AFGvIND | @surya_14kumar | @akshar2026— BCCI (@BCCI) June 21, 2024
फिर पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 13 और कोहली ने 4 रन बनाए. उस मैच में दोनों के बीच 12 रनों की पार्टनरशिप हुई. अमेरिका के विरुद्ध तो कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि रोहित के बल्ले से 3 रन निकले. अमेरिका के खिलाफ रोहित-विराट ने सिर्फ 1 रन की ओपनिंग साझेदारी की. इसके बाद रोहित और विराट अफगानिस्तान के खिलाफ भी चल नहीं पाए. दोनों के बीच 11 रनों की पार्टनरशिप हो सकी. उस मुकाबले में कोहली ने 24 और रोहित ने 8 रन स्कोर किए.
देखा जाए तो ओपनिंग करने के चलते भी विराट कोहली का फॉर्म प्रभावित हो रहा है. अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कोहली ने सिर्फ 13 मैचों में ओपनिंग की है. इस दौरान उन्होंने पहले नंबर पर 5 मैच खेलकर 119 रन बनाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर उन्होंने 8 मैचों में 51.66 की औसत से 310 रन स्कोर किए. बाकी की 100 पारियों में कोहली ने तीसरे, चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बैटिंग. कोहली सबसे ज्यादा कामयाब तीसरे नंबर पर रहे हैं, जहां उनके नाम पर 80 पारियों में 53.96 की औसत से 3076 रन दर्ज हैं.

कोहली के लिए बेहतर रहेगा तीसरा नंबर!
ये देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट विराट कोहली से आगे भी ओपनिंग कराती है या उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा जाता है. कोहली के लिए बेहतर होगा कि वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करें. कोहली के ओपनिंग करने के चलते यशस्वी जायसवाल को चांस नहीं मिल रहा है. यशस्वी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में रोहित के साथ मिलकर वो बेस्ट कॉम्बिनेशन बना सकते हैं.
भारतीय टीम के लिए ये बेहतर होगा कि रोहित-यशस्वी ओपनिंग करें और कोहली तीसरे नंबर पर खेलें. ऐसी स्थिति में शिवम दुबे की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बनेगी और पंत को बैटिंग में थोड़ा नीचे आना पाना होगा. अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होता है या नहीं. खैर जो भी हो, रोहित शर्मा और विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्ले से जरूर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. इससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए काफी आत्मविश्वास मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ही भारतीय टीम का 'रियल टेस्ट' होने वाला है.
कोहली और रोहित की फॉर्म जहां भारत के लिए चिंता का सबब है. वहीं गेंदबाजों के शानदार फॉर्म ने उसकी मुश्किलें कम की हैं. खासतौर पर जसप्रीत बुमराह गेंद से काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं और उन्होंने दो मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने भी अपने प्रदर्शन से समां बांधा है. कुलदीप यादव भी अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाने में कामयाब रहे. हालांकि अगर बड़े मुकाबलों में यदि भारतीय गेंदबाज नहीं चले तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.