आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में नामीबिया ने ओमान को हरा दिया है. 3 जून (सोमवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में ओमान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए. जवाब में नामीबिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 109 रन बनाए और मैच टाई हो गया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया जहां नामीबियाई टीम ने जीत हासिल की. नामीबिया ने सुपर ओवर में 21 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान 10 रन ही बना पाया.
नामीबियाई टीम की जीत के हीरो डेविड वीसे रहे. वीसे ने सुपर ओवर में पहले तो तूफानी बल्लेबाजी की. फिर गेंद से उन्होंने धांसू प्रदर्शन किया. वीसे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पार्ट थे. वीसे ने आईपीएल में अब तक 18 मैच खेलकर 148 रन बनाए हैं और 18 विकेट लिए हैं. वीसे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का भी पार्ट रह चुके हैं.
सुपर ओवर में नामीबिया
पहली गेंद - बिलाल खान की गेंद पर डेविड वीसे ने चौका लगाया
दूसरी गेंद- वीसे ने छक्का लगाया
तीसरी गेंद- वीसे ने 2 रन लिए
चौथी गेंद- वीसे ने 1 रन बनाया
पांचवीं गेंद- इरास्मस ने चौका जड़ा
छठी गेंद- इरास्मस ने फिर चौका जड़ा
सुपर ओवर में ओमान
पहली गेंद- नसीम खुशी ने वीसे की गेंद पर दो रन लिए
दूसरी गेंद- कोई रन नहीं बना
तीसरी गेंद- नसीम खुशी बोल्ड
चौथी गेंद- आकिब इलियास ने एक रन लिया
पांचवीं गेंद- जीशान मकसूद ने एक रन लिया
छठी गेंद- आकिब इलियास ने छक्का जड़ा
मुकाबले में ओमान की टीम रूबेन ट्रम्पेलमैन और डेविड वीसे की धांसू गेंदबाजी के चलते बेबस नजर आईं. खालिद कैल, जीशान मकसूद और अयान खान ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाए. खालिद ने 39 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें एक छ्क्का और एक चौका शामिल रहा. वहीं मकसूद ने 22 और अयान ने 15 रन बनाए. रूबेन ट्रम्पेलमैन ने चार और विसे ने तीन विकेट लिए.
मेहरान ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया
उम्मीद थी कि नामीबिया आसानी से 110 रनों का टारगेट हासिल कर लेगा. लेकिन ओमान की टीम ने कसी गेंदबाजी करके मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. नामीबिया के लिए जान फ्राइलिंक ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं निकोलस डेविड ने 24 रनों की पारी खेली. ओमान के लिए मेहरान खान ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. आखिरी ओवर मेहरान खान ने ही डाला था, जिसमें नामीबिया जीत के लिए जरूरी 5 रन नहीं बना पाई और मैच सुपर ओवर में पहुंचा.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये चौथा टाई गेम रहा. तीन मौकों पर सुपर ओवर का सहारा लिया गया, वहीं एक मैच में बॉलआउट की मदद ली गई. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप मैच टाई पर छूटा था, जिसके बाद बॉलआउट की मदद ली गई थी.
टी20 वर्ल्ड कप में टाई हुए मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान, डरबन (2007)
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पल्लेकेल (2012)
वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, पल्लेकेल (2012)
साउथ अफ्रीका बनाम नामीबिया, ब्रिजटाउन (2024)*
नामीबिया की प्लेइंग-11: माइकल वैन लिंगेन, निकोलस डेविन, जान फ्राइलिनक, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), एम. क्रूगर, जेजे स्मिट , डेविड वीसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, टैंगेनी लुंगामेनी.
ओमान की प्लेइंग-11: कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान.