scorecardresearch
 

IND vs SA Final, Barbados Weather Forecast: भारत-अफ्रीका फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम? बारिश के कितने आसार... जानें

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला है. ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. 28 जून को भी ब्रिजटाउन में भारी बारिश हुई थी.

Advertisement
X
Ind vs SA Final, T20 World Cup 2024
Ind vs SA Final, T20 World Cup 2024

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून (शनिवार) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच है. दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल में है. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमाल संभालने जा रहे हैं. वहीं एडेन मार्करम के कंधों पर साउथ अफ्रीकी टीम की जिम्मेदारी है.

फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे) से शुरू होना है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे इस फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. 28 जून को भी ब्रिजटाउन में भारी बारिश हुई थी. अच्छी बात यह है कि ब्रिजटाउन में बारिश नहीं हुई है और समय पर टॉस संभव हो पाया.

यहां क्लिक कर देखें मैच का हर LIVE अपडेट

ऐसा रहेगा मैच के दौरान मौसम

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे) ब्रिजटाउन में बारिश का अनुमान 50 प्रतिशत था. वहीं भारतीय समयानुसार शाम 8.00 बजे ब्रिजटाउन में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है. जबकि 9 बजे बारिश की संभावना 57 प्रतिशत है. फिर रात 10.00 बजे 72 प्रतिशत, 11 बजे 56 प्रतिशत, रात 12 बजे 51 प्रतिशत बारिश का अनुमान है.

weather

आईसीसी ने 190 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है, ताकि मैच का नतीजा 29 जून को ही निकाला जा सके. फिर भी यदि 29 जून को नतीजा नहीं निकल पाता है तो भी घबराने की जरूर नहीं है. आईसीसी ने इस मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा है. बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 29 जून को मिनिमम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व-डे (30 जून) में जाएगा. रिजर्व-डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. एक बार टॉस हो गया तो मैच 'लाइव' माना जाएगा.

Advertisement

अगर रिजर्व-डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और मिनिमम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. उदाहरण के लिए 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका की टीमें संयुक्त विजेता रही थी.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम है, जिसने लगातार 8 मैच जीते हैं और वह भी इस टूर्नामेंट में अजेय है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से पराजित किया. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रियान रिकेल्टन.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement