पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने लेग-स्पिनर उस्मान कादिर को टीम से बाहर करके अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां को जगह दी. उस्मान कादिर अब ट्रैवलिंग रिजर्व होंगे. पीसीबी ने स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है. फखर जमां पहले ट्रैवलिंग रिजर्व का हिस्सा थे.
पीसीबी के मुताबिक यह बदलाव जरूरी था क्योंकि उस्मान कादिर अभी तक अपने दाएं अंगूठे के हेयरलाइन फ्रैक्चर से उबर नहीं पाए हैं. यह चोट उन्हें कराची में इंग्लैंड के खिलाफ 25 सितंबर को हुए टी20 मुकाबले के दौरान लगी थी. उस्मान कादिर 22 अक्टूबर से पहले चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में पीसीबी को उन्हें स्क्वॉड से बाहर करना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , शाहीन शाह आफरीदी और शान मसूद.
ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.
शाहीन आफरीदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे
उधर पाकिस्तानी फैन्स के लिए अच्छी खबर तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी का ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम के साथ जुड़ना है. शाहीन आफरीदी को घुटने की चोट के चलते एशिया कप से आउट होना पड़ा था, जिसके बाद वह लंदन में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. यही नहीं पाकिस्तानी टीम में वसीम जूनियर को भी जगह मिली थी, जो साइड स्ट्रेन की इंजरी से उबर चुके हैं.
शमी की हुई भारतीय टीम में एंट्री
उधर भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने लिखा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है. शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे.'
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ मुकाबले से करेगी. 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह ब्लॉरबस्टर मुकाबला खेला जाएगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम की कोशिश हिसाब चुकता करने पर होगी.