scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah and Sanjana Ganeshan: 'चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे', जसप्रीत बुमराह की वाइफ ने कर दी ट्रोल की बोलती बंद

जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन को एक यूजर ने ट्रोल करने का प्रयास किया. लेकिन संजना के जवाब ने उसकी बोलती बंद कर दी. संजना गणेशन टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले को कवर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते भारतीय टीम का पार्ट नहीं हैं.

Advertisement
X
बुमराह और संजना गणेशन
बुमराह और संजना गणेशन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान चल रहे हैं. इसके चलते बुमराह को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा था. साथ ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है. बुमराह भले ही चोट के चलते भारतीय टीम का पार्ट नहीं हों, लेकिन उनकी वाइफ संजना गणेशन वर्ल्ड कप के मुकाबले को कवर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही हैं.

इसी कड़ी में संजना गणेशन ने एडिलेड ग्राउंड से एक खुद की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. संजना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'एडिलेड में इस समय मौसम खूबसूरत है.' गौरतलब एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में ही भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है.

हालांकि संजना का यह पोस्ट एक यूजर को रास नहीं आया उसने बुमराह की वाइफ को ट्रोल करने का प्रयास किया. इस फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, 'मैम इतनी खूबसूरत भी नहीं हो लेकिन बुमराह को कैसा *** लिया.' संजना इस कमेंट को देखकर आगबबूला गईं और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'और खुद जो चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे हो उसका क्या? संजना गणेशन का यह कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

screenshot

संजना गणेशन पेशे से टीवी प्रजेंटर हैं. जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से मार्च 2021 में शादी की थी. कोरोना महामारी के चलते दोनों ने बेहद ही छोटे से कार्यक्रम और परिवार वालों के बीच ही शादी की थी. उनकी शादी में सिर्फ 20 से 25 लोग ही मौजूद रहे थे.

Advertisement

बुमराह का इंटरनेशनल करियर

बुमराह के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.99 की औसत से कुल 128 विकेट लिए हैं. वहीं सीमित ओवर्स के क्रिकेट में बुमराह ने कुल 132 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 191 विकेट दर्ज हैं. बुमराह अपने देश और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस दोनों के लिए शानदार परफॉर्मर रहे हैं. उनके अगले साल ही अब एक्शन में लौटने की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement