भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस मुकाबले को लेकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही है. रोहित ने बुधवार (19 अक्टूबर) को कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि उनके खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रिलैक्स रहें. पहली बार विश्व कप में भारत की अगुवाई कर रहे रोहित ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी बड़ा है लेकिन अनुकूल नतीजे पाने के लिए खिलाड़ियों को ध्यान केंद्रित रखना होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले तीन में से दो मैच गंवाने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. इसमें पिछले साल के टी20 वर्ल्ड में 10 विकेट से मिली हार भी शामिल है. अब पाकिस्तान के खिलाफ जीत की शुरुआत करने पर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं का द्वार खुल जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.
गेम पर फोकस करना काफी अहम: रोहित
रोहित ने बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब भी हम पाकिस्तान से खेलते हैं, यह हमेशा एक ब्लॉकबस्टर होता है. लोग बाहर आकर माहौल देखना और महसूस करना चाहते हैं. किसी और चीज से ज्यादा आप क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं. बतौर प्लेयर्स हमारे लिए निश्चित रूप से यह एक बड़ा गेम है. हम अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले बस खुद को आराम से रखना चाहते हैं. व्यक्तिगत रूप से हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा.'
फॉर्म में लौट चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है. रोहित ब्रिगेड ने एशिया कप से बाहर होने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती थी. घर में हराया था. इसके बाद भारत ने दो अभ्यास मैचों में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का सामना किया जिसमें उसे एक में जीत मिली. आखिर में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले अभ्यास मैच में छह रनों से मात देकर अपनी तैयारियों का सबूत पेश किया.
रोहित ने कहा, 'हमारे लिए ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अभ्यस्त होना महत्वपूर्ण था. कुछ लोग पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं इसलिए हम यहां जल्दी आना चाहते थे और परिस्थितियों के अनुकूल हो गए. जब मैं पूरे समूह को देखता हूं, तो वे काफी उत्साहित दिख रहे हैं. अगर हम खेल के दौरान खुद को शांत और संयमित रख सकते हैं, तो हमें वह परिणाम मिलेगा जिसकी हम तलाश कर रहे हैं.'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.