scorecardresearch
 

T20 WC 2022: पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में एक साथ कैसे फिट होंगे पंत-कार्तिक? गावस्कर ने सुझाया ये उपाय

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक में से किसे मौका मिलता है. अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी पंत-कार्तिक को लेकर बयान दिया है.

Advertisement
X
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की नजरें होंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक में से किसे मौका मिलता है. वैसे दिनेश कार्तिक की प्लेइंग-11 में जगह पक्की लग रही है.

अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर बयान दिया है. 73 साल के सुनील गावस्कर का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अगर हार्दिक पंड्या को भारत पांचवां गेंदबाजी विकल्प बनाता है तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग-11 में खिला सकता है.

...हार्दिक को बनना होगा पांचवां गेंदबाज!

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'अगर वे छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं और हार्दिक पंड्या छठा गेंदबाज होते हैं तो फिर पंत को शायद टीम में जगह नहीं मिले. लेकिन अगर वे हादिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में उतारने का फैसला करते हैं तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका होगा और कार्तिक सातवें नंबर पर आ सकते है जिसके बाद चार गेंदबाज उतरेंगे. ऐसा हो सकता है लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा.'

Advertisement

गावस्कर ने कहा, 'वे निश्चित तौर पर टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे जो इतनी अच्छी फॉर्म में है. कभी-कभी आप अपने आप से पूछ सकते हैं कि ऋषभ पंत को कितने ओवर खेलने को मिलेंगे, क्या उन्हें तीन या चार ओवर खेलने को मिलेंगे? तीन या चार ओवर, क्या कार्तिक या ऋषभ बल्लेबाज हैं? ये सभी हालात हैं जिन पर उन्हें गौर करना है और फैसला करना है.'

पंत-कार्तिक का एक साथ खेलना मुश्किल

पंत टीम इंडिया को बैटिंग क्रम में एक बाएं हाथ का विकल्प भी देते हैं. वैसे कार्तिक और पंत दोनों को एक साथ खिलाना जोखिम भरा है क्योंकि ऐसे में हार्दिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में खेलना होगा. गावस्कर ने भी यही बात कही है. पिछले कुछ महीनों में हार्दिक ने गेंद से भी प्रभावित किया है. लेकिन अतीत में वह पीठ की इंजरी से जूझते रहे हैं ऐसे में भारत उन्हें छठे गेंदबाज के रूप में खिलाना चाहता है.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement