scorecardresearch
 

Exclusive: 'कोई ख‍िलाड़ी पाकिस्तान से एश‍िया कप में खेलना नहीं चाहता, लेकिन वो मजबूर...', सुरेश रैना ने बताई टीम इंड‍िया के अंदर की बात

भारत और पाक‍िस्तान के एश‍िया कप में मैच को लेकर स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने aajtak.in से खास बातचीत की. जहां उन्होंने पाकिस्तान संग टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों के खेलने की 'मजबूरी' पर बात की. वहीं बताया आख‍िर वो क्यों खेल रहे हैं.

Advertisement
X
सुरेश रैना का भारत और पाक‍िस्तान के मैच पर बड़ा बयान आया है (Photo: ITG)
सुरेश रैना का भारत और पाक‍िस्तान के मैच पर बड़ा बयान आया है (Photo: ITG)

एश‍िया कप 2025 में भारत और पाक‍िस्तान के बीच मुकाबले पर पूरे देश में अलग-अलग आवाजें उठ रही हैं. कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम के ख‍िलाड़‍ियों को एश‍िया कप में पाकिस्तान के ख‍िलाफ नहीं खेलना चाहिए था. पहलगाम हमले के पीड़‍ित पर‍िवारों ने भी आवाज उठाई और कहा कि उनके जख्म अभी भी हरे हैं, उनके आंसू थम नहीं रहे हैं. 

वहीं अब इस मुकाबले को लेकर यह भी तर्क दिया जा रहा है  वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में ज‍िस तरह सुरेश रैना, हरभजन सिंह, श‍िखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान जैसे दिग्गज सीन‍ियर्स प्लेयर्स ने किया, वैसा भारतीय टीम क्यों नहीं कर रही है. आख‍िर वो ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं. क्या मौजूदा टीम के ख‍िलाड़ी बायकॉट नहीं कर सकते? 

ध्यान रहे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में WCL में इंड‍िया चैम्प‍ियंस ने पाकिस्तान चैम्प‍ियंस संग मैच खेलने से इनकार कर दिया था. उस टीम में शाम‍िल स्टार क्रिकेटर सुरेश से जब पूछा गया कि आख‍िर भारतीय टीम ऐसा क्यों नहीं रही है. 
क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल

aajtak.in से खास बातचीत में रैना ने कहा-दरअसल, पूरे मामले में सरकार की मंजूरी मिली है. BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भी कहा कि दोनों देशों के बीच केवल मल्टीनेशन टूर्नामेंट में ही मुकाबला होगा. बाइलैटरल सीरीज दोनों देशों के बीच नहीं होगी. जहां तक हमारी बात है तो वह एक तरह से प्राइवेट सीरीज थी, उसमें सभी सीन‍ियर प्लेयर्स खेल रहे थे, जो BCCI के अंडर नहीं आते हैं. ऐसे में हमारी टीम के सभी ख‍िलाड़‍ियों हरभजन सिंह, श‍िखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान और बाकी सब ने पाकिस्तान संग मैच नहीं खेलने का न‍िर्णय लिया था. 

Advertisement

रैना यहीं नहीं रुके और आगे कहा एश‍िया कप चूंक‍ि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है, यह ACC (एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल) के अंडर आता है. ऐसे में भारतीय टीम यह मुकाबला खेल रही है. ध्यान रहे ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) इवेंट में ही भारत और पाक‍िस्तान प‍िछले कुछ सालों से भ‍िड़ रहे हैं. 
क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 का फुल शेड्यूल 

'च‍िन्नाथाला' के नाम से मशहूर रैना ने कहा- मैं यह बात अच्छी तरह से जानता हूं कि अगर एश‍िया कप में टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों से पर्सनली पूछा जाता तो कोई भी एश‍िया कप में नहीं खेलता. कुल म‍िलाकर यह एक तरह से मजबूरी है क्योंकि BCCI ने इस बात की मंजूरी दे दी है, वहीं यह ACC का टूर्नामेंट है. रैना ने इस बातचीत के दौरान यह भी कहा कि उनको दुख है कि भारत पाक‍िस्तान संग खेल रहा है. उन्होंने बातचीत के अंत में यह भी कहा कि उनको अच्छी तरह से मालूम है कि अगर सूर्या की कैप्टंसी में एश‍िया कप खेल रही भारतीय टीम के किसी भी मौजूदा ख‍िलाड़ी से पाक‍िस्तान संग मैच खेलने को लेकर उसकी न‍िजी राय पूछी जाती तो वो मना ही करता... 

यानी एक बात तो साफ है सुरेश रैना ने जिस तरह भारतीय टीम के एश‍िया कप में खेलने को लेकर जो बातें बताई हैं, उससे एक बात तो क्ल‍ियर है कि टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों से उनकी व्यक्त‍िगत राय पूछी जाए तो पाक‍िस्तान संग खेलने को कतई तैयार नही है.

भारत vs पाक‍िस्तान H2H (T20)
कुल मैच: 13, भारत जीता: 9, पाकिस्तान जीता: 3, *टाई:1 
*नोट: साल 2007 में भारत-पाकिस्तान के बीच डरबन में हुआ मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने बाद में बॉल आउट में जीता था. यह दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच था. 

Advertisement

भारत vs पाक‍िस्तान H2H  (T20) एश‍िया कप 
कुल मैच: 3, पाकिस्तान जीता: 1, भारत जीता: 2 

भारत vs पाक‍िस्तान H2H @दुबई 
कुल मैच: 3, पाकिस्तान जीता: 2, भारत जीता: 1 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement