टीम इंडिया के पू्र्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बचपन के कोच सतपाल कृष्णन का निधन हो गया है. रैना ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी है. सतपाल कृष्णन जालंधर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. सतपाल कृष्णन के इलाज में रैना ने भी काफी मदद की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 'मेरे कोच कृष्णन सर के निधन के बारे में सुनकर मेरा दिल व्यथित हुआ है. मेरी सभी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत के पीछे उनका हाथ था. उन्होंने मुझे जो सबक सिखाया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. मेरी यादों और प्रार्थनाओं में वह हमेशा रहेंगे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
सतपाल कृष्णन के इलाज में रैना ने भी काफी मदद की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सतपाल कृष्णन का जिक्र सुरेश रैना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'बिलीव' में भी किया है. रैना ने बताया था कि बचपन में उन्हें क्रिकेट के बारीकियों को समझने में सतपाल कृष्णन ने काफी मदद की थी. सुरेश रैना ने अपने स्कूली दिनों में उत्तर प्रदेश के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में दाखिला लिया था जहां उन्होंने कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई की. इस दौरान सतपाल ने रैना को ट्रेनिंग दी थी.
रैना ने साल 2020 में लिया था रिटायरमेंट
सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे. वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन दर्ज हैं.
आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे रैना
सुरेश रैना आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. रैना आईपीएल के इतिहास में पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना ने 205 आईपीएल मुकाबलों में 5,528 रन बनाए हैं. उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.