scorecardresearch
 

IND vs SA: गावस्कर ने KL राहुल की कप्तानी पर उठाए सवाल, पुजारा-रहाणे को लेकर कही ये बात 

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. अब पुजारा और रहाणे ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में अर्धशतकीय पारियां खेलकर तीसरे टेस्ट में चयन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली.

Advertisement
X
Pujara-Rahane (getty)
Pujara-Rahane (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील गावस्कर ने की पुजारा-रहाणे की तारीफ 
  • राहुल की कप्तानी से प्रभावित नहीं दिखे गावस्कर 

IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. अब पुजारा और रहाणे ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में अर्धशतकीय पारियां खेलकर तीसरे टेस्ट में चयन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली. वैसे, इन अनुभवी बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया. अफ्रीकी टीम की जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज काफी रोमांचक हो सकती है. 11 जनवरी से केपटाउन में तीसरा एवं निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा.

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि पुजारा और रहाणे टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे. उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं से उत्साहित हो जाना आसान होता है, लेकिन टीम को अपने सीनियर खिलाड़ियों पर तब तक भरोसा दिखाना जारी रखना चाहिए जब तक वे खराब तरीके से आउट नहीं होते. साथ ही, गावस्कर ने केएल राहुल की कप्तानी पर भी सवाल उठाए.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'वे अनुभवी हैं और उन्होंने टीम के लिए बीते समय में जो योगदान दिया है, उसके चलते टीम मैनेजमेंट ने उनका समर्थन किया. उन्हें खुद पर भरोसा था कि वह अच्छा करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया. कभी-कभी हम अपने सीनियर खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा सख्त हो सकते हैं क्योंकि प्रतिभावान युवा खिलाड़ी इंतजार कर रहे होते हैं और हम सभी उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं.'

Advertisement

गावस्कर ने कहा, 'लेकिन जब तक ये सीनियर खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं और खराब तरीके से आउट नहीं हो रहे, तो मुझे लगता है कि तब तक हमें उन पर भरोसा दिखाना चाहिए.'

नियमित कप्तान विराट कोहली टॉस से तुरंत पहले पीठ में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. इसे लेकर गावस्कर ने कहा, 'यह पहली बार है जब भारत ने एक टेस्ट मैच गंवाया जिसमें विराट कोहली नहीं खेले. उन्होंने सिडनी में एक मैच ड्रॉ खेला था, वर्ना वे हमेशा ही जीते थे.'

फील्ड सेटिंग और बेहतर होता...

गावस्कर कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के मैदान पर फील्ड सेट करने के तरीके से प्रभावित नहीं थे. साथ ही उन्होंने भारतीय क्षेत्ररक्षण की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि डीन एल्गर को पारी की शुरुआत में सिंगल्स देना उनके लिए चीजें आसान कर रहा था. भारतीय क्षेत्ररक्षण थोड़ा और अच्छा हो सकता था. मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम ने इसे गंवाया, बल्कि साउथ अफ्रीका ने यह मैच जीता.'

 


 

Advertisement
Advertisement