सिडनी में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में भी एक बार फिर से इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम नजर आई. बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल भी थोड़ी देरी से शुरू हुआ. खेल शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के सामने एक बार फिर से हावी रहे. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 4 विकेट झटक लिए थे. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 36 रन हो गया था. इसके बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला. स्टोक्स की हाफ सेंचुरी और बेयरस्टो के सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे दिन तक 7 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं.
फिर लुढ़का टॉप ऑर्डर
पहले दिन बारिश की वजह से आधे से ज्यादा दिन का खेल धुल गया था. बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 416 रनों बनाए. उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़कर मैदान पर ढाई साल बाद वापसी की. जिसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के आगे संघर्ष करना पड़ा. लंच तक तेज गेंदबाजों ने मिलकर इंग्लैंड के 4 विकेट गिरा दिए. हसीब हमीद (6), जैक क्राउली (18), डेविड मलान (3) और जो रूट (0) पवेलियन वापस गए. स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया.
4 विकेट सिर्फ 36 रनों पर गिरने के बाद एकबार इंग्लैंड के सामने ब्रिस्बेन और एडिलेड टेस्ट की यादें ताजा होने लगी थी. लेकिन इस बार बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काउंटर अटैक करते हुए एक बड़ी साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 29 ओवरों में 128 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स ने 91 गेंदों में बेहतरीन 66 रनों का पारी खेली, वहीं जॉनी बेयरस्टो अपना 7वां टेस्ट शतक जड़कर नाबाद हैं. बेयरस्टो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 103 रनों पर नाबाद हैं. उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े हैं.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेन स्टोक्स के विकेट के बाद एक बार फिर से मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश की, लेकिन बेयरस्टो ने मार्क वुड (39) के साथ मिलकर तेज 72 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड का स्कोर इस एशेज की 7 पारियों में दूसरी बार 250 के पार ले गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं. क्रीज पर बेयरस्टो और जैक लीच मौजूद हैं. इंग्लैंड अभी भी 158 रन पीछे है.