scorecardresearch
 

हरभजन कैसे बने 'भज्जी', इस क्रिकेटर ने दिया था नाम

क्रिकेट की पिच पर बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले भारतीय स्पिन जादूगर हरभजन सिंह का नाम भज्जी कैसे पड़ा. इसकी जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू में दी है.

Advertisement
X
हरभजन सिंह (तस्वीर- iplt20.com)
हरभजन सिंह (तस्वीर- iplt20.com)

क्रिकेट की पिच पर बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले भारतीय स्पिन जादूगर हरभजन सिंह आईपीएल (IPL) के 12वें सीजन में धमाल मचा रहे हैं. हरभजन वर्ष 1998 से भारत के लिए खेल रहे हैं और टीम में सबसे खुराफाती खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी की वजह से उन्हें टर्बोनेटर कहा जाता है. इसके अलावा उन्हें भज्जी भी कहकर पुकारा जाता है.

हालांकि, हरभजन का नाम भज्जी कैसे पड़ा. इस बात का खुलासा हरभजन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया. उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और विकेट कीपर नयन मोंगिया ने उन्हें 'भज्जी' नाम दिया. हरभजन बताते हैं कि एक समय था जब वो भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते थे और मोंगिया विकेट के पीछे खड़े होते थे.

Advertisement

मोंगिया फील्ड सेटिंग में सभी खिलाड़ियों से बात करते थे और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सलाह देते थे. इस दौरान जब भी उन्हें हरभजन को कुछ कहना होता तो वो उन्हें भज्जी कहकर पुकारते थे. धीरे-धीरे मोंगिया के भज्जी सभी के लिए भज्जी हो गए और अब सभी उन्हें भज्जी कहकर पुकारते हैं.

जानकारी के मुताबिक हरभजन को उनके घर-परिवार के लोग सोनू कहकर पुकारते हैं. वहीं, क्रिकेट जगत में उन्हें टर्बोनेटर कहकर भी पुकारा जाता है. भज्जी ने भारतीय क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं.

भज्जी के बारे में कुछ खास बातें....

> हरभजन टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल स्पिनरों में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुंबले के बाद सबसे ज्यादा 417 विकेट लिए हैं. उनके बाद नंबर आता है ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का. अश्विन ने अभी तक 342 विकेट झटके हैं.

> साथ ही भज्जी टेस्ट में सबसे कम उम्र के 400 विकेट लेने वाले भारतीय हैं. उन्होंने महज 31 साल की उम्र में 400 विकेट ले लिए थे. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 400 विकेट झटकाने वाले खिलाड़ियों में नंबर एक पर श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 29 साल 273 दिन में 400 विकेट लिए.

> भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2001 में खेले गए दूसरे टेस्ट में पहली टेस्ट हैट्रिक ली थी. इनके बाद 2006 में इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में खेले गए मैच में हैट्रिक ली थी और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने.

Advertisement

Advertisement
Advertisement