scorecardresearch
 

डांस के बाद अब गाने में भी अपना हाथ आजमाएंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह

ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह अब गायन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. यह गाना वास्तविक जीवन के उन नायकों के योगदान को समर्पित होगा, जिन्होंने राष्ट्र के कल्याण में अहम योगदान दिया है.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह अब गायन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. यह गाना वास्तविक जीवन के उन नायकों के योगदान को समर्पित होगा, जिन्होंने राष्ट्र के कल्याण में अहम योगदान दिया है. गाने को मिथुन कंपोज करेंगे.

मिथुन ने अपने बयान में कहा, 'इस विचार को हरभजन ने मेरे साथ शेयर किया था. हम कुछ समय से करीबी दोस्त हैं और उन्होंने हमेशा संगीत में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है. वह हमारी संस्कृति और हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाने के लिए कुछ करना चाहते थे.'

सोहेल बोले- फिक्सर है PAK टीम, गांगुली-भज्जी ने दिया ये जवाब

यह वीडियो भारत के विभिन्न राज्यों में फिल्माया जाएगा और इसमें आम लोगों के वास्तविक जीवन को दिखाया जाएगा, जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं.

Advertisement

यह गाना हिंदी और अंग्रेजी में होगा और इस साल दिसंबर में इसका प्रीमियर होगा.

 

Advertisement
Advertisement