scorecardresearch
 

T20 World Cup: टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के ताहिर, कहा- स्मिथ-बाउचर को मैं बेकार लगता हूं

दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर को जगह नहीं मिली, जिससे वह नाखुश हैं. 

Advertisement
X
Imran Tahir (Photo-Getty Images)
Imran Tahir (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम में नहीं चुने जाने से इमरान ताहिर निराश
  • बाउचर और स्मिथ पर भड़के इमरान ताहिर

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से UAE और ओमान में होगा. दक्षिण अफ्रीका ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर को जगह नहीं मिली, जिससे वह नाखुश हैं. 

42 वर्षीय ताहिर ने खुलासा किया कि सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने पिछले साल उनके साथ संवाद किया था और उन्हें टी 20 विश्व कप टीम में जगह देने का आश्वासन दिया था, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था. हालांकि, उसके बाद से ताहिर और स्मिथ के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.  

इमरान ताहिर ने कहा, 'मुझे अच्छा नहीं लग रहा है कि मैं टीम में नहीं हूं. पिछले साल ग्रीम स्मिथ ने मुझसे बात की थी और कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप विश्व कप में खेलें, जो ऑस्ट्रेलिया में था. मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं उपलब्ध, उत्साहित और सम्मानित महसूस करा रहा हूं क्योंकि आप मुझे सम्मान दे रहे हैं. मैं तैयार हूं. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और आप मेरा प्रदर्शन देख सकते हैं. उन्होंने (स्मिथ) कहा कि इसलिए वह मुझे टीम में चाहते हैं. लेकिन उसके बाद फिर किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया.'

Advertisement

मार्क बाउचर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बने थे. यहां तक ​​कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम के भविष्य के लिए अपनी योजनाओं पर चर्चा करने के लिए इमरान ताहिर से संपर्क नहीं किया. 

इमरान ताहिर ने कहा कि कुछ महीनों के बाद मैंने स्मिथ और बाउचर को मैसेज किया और किसी ने मुझे जवाब नहीं दिया. चूंकि बाउचर कोच बन गए हैं, उन्होंने मुझे यह बताने के लिए एक बार भी संपर्क नहीं किया कि उनकी योजना क्या है. वाकई दुख की बात है. मैंने 10 साल देश की सेवा की, मुझे लगता है कि मैं थोड़ा और सम्मान का पात्र हूं, ये लोग सोचते हैं कि मैं बेकार हूं.

42 साल की उम्र में भी इमरान ताहिर दुनिया भर की लीगों में गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में, उन्होंने द हंड्रेड के साथ-साथ सीपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया. प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वह दक्षिण अफ्रीकी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, उन्हें जगह नहीं दी गई. 

ताहिर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका उनका घर है और वह देश के लिए विश्व कप जीतने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं दक्षिण अफ्रीका के लोगों को अपनी कहानी बताना चाहता हूं क्योंकि मैंने दिल से खेला है. लोग मुझे दक्षिण अफ्रीकी के रूप में स्वीकार करते हैं या नहीं, मैं दक्षिण अफ्रीकी हूं. मेरी पत्नी दक्षिण अफ़्रीकी है और मेरा परिवार दक्षिण अफ़्रीकी है. मेरे बच्चे का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ है, इसलिए यह मेरा घर है. मैं हमेशा से दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप जीतना चाहता था. मैं संन्यास लेने की योजना नहीं बना रहा हूं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं 50 की उम्र तक खेलूंगा.'

Advertisement

बता दें कि इमरान ताहिर ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने T20I को खेलना जारी रखा है.


 

Advertisement
Advertisement