Sourav Ganguly Tweet: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट किया और सनसनी मचा दी. उन्होंने कुछ नया करने का प्लान बनाया है, जिसे ट्वीट के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है. गांगुली के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करेंगे? क्या वह भाजपा जॉइन करेंगे?
इन्हीं कयासों के बीच खबर आई कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि जय शाह ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया और कहा कि गांगुली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. बता दें कि गांगुली ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष के पद को संभाला था. इन्हीं सब खबरों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने कहा कि गांगुली का यह ट्वीट एक मार्केटिंग वेंचर हो सकता है.
गांगुली के ट्वीट के क्या मायने हैं
विक्रांत गुप्ता ने कहा कि यह एक नया मार्केटिंग वेंचर है. गांगुली ने अपने ट्वीट में भाजपा को छोड़ने या राजनीति को जॉइन करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. ऐसे में यह एक मार्केटिंग वेंचर ही है. क्रिकेटर्स जब भी कोई नया ऐप, टीचिंग प्रोफेशन या और कुछ शुरू करते हैं, तो इस तरह के मार्केटिंग वेंचर करते हैं. मैंने गांगुली और बीसीसीआई अधिकारियों से बात की. उन्होंने साफ इनकार कर दिया है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद नहीं छोड़ रहे हैं.
गांगुली ने अभी कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करने के संकेत नहीं दिए हैं. कल क्या हो ये कह नहीं सकते. इस मामले में विस्तार से जानकारी जल्द लोगों के सामने आ सकती है.
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
बीसीसीआई में कोई बदलाव होगा?
बीसीसीआई में बदलाव को लेकर विक्रांत गुप्ता ने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है. गांगुली इंग्लैंड दौरे पर भी जाएंगे. जहां जुलाई में टीम इंडिया को इंग्लैंड से टेस्ट मैच खेलना है. बीसीसीआई ने ही पूरी तैयारी भी की है. जय शाह ने भी हाल ही में बयान दिया था कि दादा और बाकी सब इंग्लैंड जाएंगे. सितंबर तक तो कोई बदलाव होने की उम्मीद है. गांगुली सितंबर तक ही पद पर हैं. उसके बाद उनका कार्यकाल बढ़ेगा या नहीं, यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तय होगा.
क्या भाजपा जॉइन करेंगे गांगुली?
गांगुली की गृहमंत्री अमित शाह के साथ कुछ वीडियो और फोटोज भी सामने आई हैं. इसमें सभी साथ में खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली जल्द ही भाजपा जॉइन कर सकते हैं. इस पर विक्रांत गुप्ता ने कहा कि ऐसा हो सकता है. हो सकता है कि गांगुली को राज्यसभा भेजा जाए, मगर अभी ऐसे कोई संकेत नहीं हैं. ट्वीट में भी ऐसे किसी तरह के संकेत नहीं हैं.
No, Sourav Ganguly hasn’t dropped a bombshell, says @vikrantgupta73, it’s a ‘new marketing venture’ 😁 pic.twitter.com/J6hTVmlsyE
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 1, 2022