scorecardresearch
 

Team India announced for England Series: भारतीय टीम से बाहर होंगे श्रेयस अय्यर? वाइजैग पहुंचे अगरकर, जल्द हो सकता है ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है. इसके लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर विशाखापत्तनम पहुंच गए हैं. यहां वो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग करेंगे. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है...

Advertisement
X
भारतीय प्लेयर श्रेयस अय्यर.
भारतीय प्लेयर श्रेयस अय्यर.

Team India announced for England Series: भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है. इस तरह दोनों टीमों के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. मगर उससे पहले मंगलवार (6 फरवरी) को एक बड़ी खबर भी आ सकती है.

दरअसल, सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है. इसके लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर विशाखापत्तनम पहुंच गए हैं. यहां वो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग करेंगे.

कोहली और राहुल की होगी वापसी

इस मीटिंग के बाद ही बाकी 3 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान मंगलवार को हो सकता है. शुरुआती दो मैचों से विराट कोहली बाहर रहे थे. जबकि दूसरे टेस्ट में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हुए थे. ऐसे में आखिरी तीन मैचों में कोहली और राहुल की वापसी हो सकती है.

जबकि जडेजा की चोट गंभीर बताई जा रही है. वो सीरीज से बाहर हो सकते हैं. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर शुरुआती दो मैचों में बल्ले से अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. खराब प्रदर्शन उन्हें आखिरी तीन मैचों से बाहर करवा सकता है. ऐसा ही हाल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का रहा है, जो दूसरे टेस्ट में खेले और कोई विकेट नहीं ले सके.

Advertisement

श्रेयस खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

कप्तान रोहित ने मैच के बाद इशारा करते हुए कहा था कि बल्लेबाजों को दमदार प्रदर्शन करना होगा. रोहित ने कहा, 'विकेट बैटिंग के लिए काफी अच्छा था. मैं मानता हूं कि कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके. मेरा मानना है कि वो अभी यंग और खेल में नए हैं. हमारे लिए जरूरी है कि हम उन्हें मौके दें.'

बता दें कि श्रेयस अय्यर का पिछली 12 पारियों में बेहद खराब फॉर्म रहा है. इस दौरान वो एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं. श्रेयस का एकमात्र टेस्ट शतक उनके डेब्यू मुकाबले में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ कानपुर में आया था. तब उन्होंने मैच की दो पार‍ियों में 105 और 65 रनों का स्कोर बनाया था. उनका यह खराब फॉर्म टीम से बाहर करवा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement