scorecardresearch
 

Shoaib Akhtar Sourav ganguly: शोएब अख्तर ने जानबूझकर सौरव गांगुली को किया था चोटिल, 23 साल बाद किया खुलासा

भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में एक मोहाली वनडे खेला गया था. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से बात करते हुए इसी मैच को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. अख्तर ने बताया कि मैं उस मैच में लगातार बल्लेबाज के सिर और पसली को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था...

Advertisement
X
Shoaib Akhtar's ball hit to Sourav ganguly (Twitter)
Shoaib Akhtar's ball hit to Sourav ganguly (Twitter)

Shoaib Akhtar Sourav ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही एक तगड़ी जंग देखने को मिलती है. इसमें खिलाड़ी जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को चोट पहुंचाने से भी बाज नहीं आते हैं. 

ऐसा ही एक चौंकाने वाला खुलासा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने किया. उन्होंने 23 साल पहले खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खुलासा किया. इसमें पाकिस्तान टीम ने सौरव गांगुली समेत बाकी भारतीय खिलाड़ियों को जानबूझकर चोटिल करने की रणनीति बनाई थी.

'गांगुली की पसलियों पर बॉल मारने की रणनीति थी'

यह वनडे मैच 1999 में मोहाली में खेला गया था. इस मैच को लेकर शोएब अख्तर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से बात की. दोनों स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में बात कर रहे थे.

इसी दौरान अख्तर ने कहा, 'मैं उस मैच में लगातार बल्लेबाज के सिर और पसली को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. हमने सौरव गांगुली की पसलियों पर बॉल मारने की रणनीति बनाई थी. मजे की बात ये है कि यह रणनीति एक दिन पहले पूरी टीम ने मिलकर बनाई थी.'

Advertisement

भारतीय प्लेयर को चोटिल करने का प्लान बनाया था

अख्तर ने कहा, 'टीम मीटिंग में मुझसे कहा गया था कि मैं सिर्फ बल्लेबाजों को चोट पहुंचाने की कोशिश करूंगा. मैंने पूछा कि बल्लेबाज को आउट नहीं करना है क्या? तब मीटिंग में मुझसे कहा कि यह हमारा काम है. तुम्हारे पास स्पीड है, बस तुम बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश करना, बाकी हम देख लेंगे.'

मैच के बाद अख्तर ने गांगुली को यह बात भी बताई थी

इतना सुनने के बाद सहवाग ने तपाक से कहा कि मुझे यकीन है सौरव गांगुली यह प्रोग्राम देख रहे होंगे और जब वो मिलेंगे तो इस बारे में चर्चा जरूर करेंगे. इसके जवाब में अख्तर ने कहा, 'हां, मैंने बाद में गांगुली को बताया था कि हमारा प्लान तुम्हें आउट करना नहीं था, बल्कि तुम्हारी पसलियों पर बॉल मारने का था.'

 

Advertisement
Advertisement