scorecardresearch
 

Sarfaraz Ahmed: सेंचुरी जड़ने के बाद भी सरफराज अहमद की जगह पक्की नहीं, चीफ सेलेक्टर शाहिद आफरीदी ने चेताया

पाकिस्तान के अंतरिम चीफ सेलेक्टर शाहिद आफरीदी ने कहा है कि मोहम्मद रिजवान ही पाकिस्तान के मेन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, टी-20 और वनडे में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. ये बयान तब आया है, तब सरफराज अहमद ने हाल ही में टेस्ट में सेंचुरी जड़ी है.

Advertisement
X
Sarfaraz Ahmed
Sarfaraz Ahmed

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और लंबे वक्त बाद वापसी करने वाले सरफराज अहमद ने शतक जड़कर कमाल कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सरफराज अहमद के शतक ने हर किसी का दिल जीत लिया. इससे पहले वह टेस्ट में लगातार 3 फिफ्टी जड़ चुके थे और अब उनके बल्ले से सेंचुरी भी निकल गई. 

लेकिन सरफराज अहमद के लिए अभी भी टीम में जगह पक्की नहीं है क्योंकि पाकिस्तान सेलेक्शन कमेटी के अंतरिम अध्यक्ष शाहिद आफरीदी ने साफ कहा है कि मोहम्मद रिजवान ही हमारे नंबर-1 विकेटकीपर हैं.  

इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में मोहम्मद रिजवान फेल साबित हुए और सिर्फ 23 की औसत से रन बना पाए. ऐसे में पाकिस्तानी टीम ने कड़ा फैसला लिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए सरफराज अहमद को मौका दिया गया था. 

शाहिद आफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरफराज ने शानदार कमबैक किया, उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बहुत बधाई हो. लेकिन मोहम्मद रिजवान वनडे और टी-20 में हमारे मेन विकेटकीपर ही रहेंगे. आफरीदी ने कहा कि अगर मोहम्मद रिजवान अनफिट होते हैं या फिर कोई और दिक्कत होती है, तब हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे लेकिन किसी के टेस्ट परफॉर्मेंस को व्हाइट बॉल क्रिकेट से मत जोड़िए.

खुद मोहम्मद रिजवान ने भी सरफराज अहमद को अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी और उनका ट्वीट काफी वायरल हुआ. मोहम्मद रिजवान ने लिखा कि सैफी भाई ने शानदार पारी खेली. अगर आप मेहनत करें तो अल्लाह आपको सफलता देता है. मुझे सैफी भाई को अवॉर्ड मिलने की इतनी खुशी है, जैसे मुझे मिला हो. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान पिछले कुछ वक्त से लगातार घरेलू जमीन पर ही मैच खेल रहा है, हालांकि वह अभी तक पूरे सीजन में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान को ही विकेटकीपर चुना गया है. 

वनडे सीरीज़ के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज़ दहानी, शाह मसूद, तैयब ताहिर, उस्मान मीर
 

Advertisement
Advertisement