scorecardresearch
 

Shafali Verma Women's U19 WC: शेफाली वर्मा के काम आया धोनी और अफ्रीका कनेक्शन, ऐसे भारत की बेटियों ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया. पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से पराजित किया. देखा जाए तो 19 साल की शेफाली वर्मा ने अपनी कप्तानी में ठीक वैसा ही कमाल कर दिखाया है जैसे साल 2007 में एमएस धोनी ने किया था.

Advertisement
X
शेफाली वर्मा (@ICC)
शेफाली वर्मा (@ICC)

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया. रविवार (29 जनवरी) को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी. फाइनल मुकाबला जीतने के साथ ही शेफाली वर्मा ने भी शेफाली वर्मा ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप पहली बार खेला जा रहा था, ऐसे में शेफाली वर्मा यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली कप्तान बन गईं.

धोनी के जैसा शेफाली ने किया कमाल

शेफाली वर्मा ने अपनी कप्तानी में ठीक वैसा ही कमाल कर दिखाया है जैसे लगभग 16 साल पहले एमएस धोनी ने किया था. गौरतलब है कि 2007 का पुरुष टी20 विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था. तब एमस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैम्पियन बनाया था. वहीं अबकी बार महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी साउथ अफ्रीका में ही किया गया. अब संयोग से इसमें भी भारत की जीत हुई है.

क्लिक करें- आ गया साल का पहला वर्ल्ड कप, पढ़ें फाइनल की कहानी, शेफाली ब्रिगेड ने ऐसे रचा इतिहास

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में खेला गया था. उस समय यह पहला मौका था जब वर्ल्ड कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था. इसी तरह अबकी बार आईसीसी की ओर से महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण आयोजित हुआ. यानी कि अंडर-19 वूमेन्स टी20 और मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन का खिताब भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही. आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ मेन्स क्रिकेट में अंडर-19 वर्ल्ड कप होता था और वह भी वनडे फॉर्मेट में. यह पहला मौका है जब वूमेन्स क्रिकेट में अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ.

Advertisement

team ind

धोनी-शेफाली ने पहले प्रयास में बनाया चैम्पियन

शेफाली वर्मा पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर रही थीं और उन्होंने पहले ही प्रयास में टीम इंडिया को चैम्पियन बना दिया. वैसे ही एमएस धोनी ने भी साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के जरिए पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में भारत की कप्तानी की और टीम को चैम्पियन बनाया. धोनी की टीम में भी युवा खिलाड़ियों की भरमार थी. जबकि शेफाली की टीम में सभी खिलाड़ी 20 से कम उम्र के थे. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली थी. वहीं इस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने एक मैच गंवाया जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था.

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में ही 68 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस के बल्ले से 11-11 रन निकले. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मन्नत कश्यप, सोनम .यादव और शेफाली वर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया. जवाब में भारत ने 14 ओवरों में ही टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा के बल्ले से भी 24 रन निकले. कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रनों की पारी खेली.

Advertisement

क्लिक करें-  'वर्ल्ड कप जीतने आए थे और जीत लिया…', फूट-फूट कर रोईं कप्तान शेफाली वर्मा, Video

भारतीय टीम ने अंडर-19  महिला टी20 विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. फिर उसने यूएई के खिलाफ 122 रन और स्कॉटलैंड के खिलाफ 83 रनों से जीत हासिल की. सुपर-सिक्स स्टेज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से पराजित किया था, लेकिन उसने कमबैक करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट्स से ही हराकर सेमीफाइल में जगह बनाई. इसके बाद सेमीफाइल में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से रौंद दिया. अंत में फाइनल जीतकर भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया.

मुकाबले 

Advertisement
Advertisement