scorecardresearch
 

Shabnim Ismail: आखिरी तीन गेंदों पर हैट्रिक लेकर इस गेंदबाज ने मचाई सनसनी, पलटकर रख दिया पूरा मैच, VIDEO

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने मैच की आखिरी तीन गेंदों पर हैट्रिक लेकर सभी क्रिकेट फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस्माइल ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में वेल्स फायर को एक हारा हुआ मैच जिता दिया. 

Advertisement
X
शबनम इस्माइल (@Getty Images)
शबनम इस्माइल (@Getty Images)

इंग्लैड v 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के दौरान वेल्स फायर और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल का जलवा देखने को मिला. इस्माइल ने मुकाबले की आखिरी तीन बॉल पर तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया. वेल्स फायर के लिए खेल रहीं शबनम ने इस मैच में 20 गेंदें डाली, जिसमें उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इस्माइल के प्रदर्शन की बदौलत वेल्स फायर ने इस रोमांचक मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स को 3 रन से हराया. वेल्स फायर ने अबतक इस टूर्नामेंट में कुल 4 में 3 मैच जीत लिए हैं और वो अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में महिला इवेंट का ये 14वां मैच था. पहले बैटिंग करते हुए वेल्स फायर ने 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. टीम की कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 40 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. टैमी का साथ हेली मैथ्यूज (23) ने दिया, दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. इसके बाद सोफिया डंकली ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए. बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से केटी लेविक, हेन्नाह बेकर और टेस फ्लिंटॉफ ने 2-2 विकेट हासिल किए.

इसके बाद बर्मिंघम फीनिक्स के लिए बल्लेबाजी में टेस फ्लिंटॉफ ने 45 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. इनके साथ ओपनिंग करने आईं सोफी डिवाइन ने तेजतरार्र 29 रन बनाए. सोफी के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 34 गेंदों पर नाबाद 48 रन टीम के खाते में जोड़े. जिस समय इस्माइल अपने स्पेल का आखिरी सेट डालने आईं, तब बर्मिंघम फीनिक्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 129 रन था और 95 गेंद हो चुकी थी. यानी बर्मिंघम की टीम को आखिरी 5 गेंदों पर जीत के लिए 9 रन चाहिए थे.

Advertisement

आखिरी 3 गेंदों का ऐसा रहा रोमांच 

पारी की 96वीं बॉल पर एमी जोन्स ने एक रन लिया और अगली गेंद पर टेस फ्लिंटॉफ ने डीप एक्सट्रा कवर में चौका जड़ दिया. अब बर्मिंघम फीनिक्स को मुकाबला जीतने के लिए 3 गेंदों पर मात्र 4 रन चाहिए थे. यहां से बर्मिंघम फीनिक्स की जीत लगभग पक्की हो गई थी. लेकिन इनकी जीत के बीच में शबनम इस्माइल आ गई. 98वीं बॉल पर इस्माइल ने टेस को बोल्ड कर दिया और अगली गेंद पर एरिन बर्न्स को कैच आउट करवा दिया. मैच की आखिरी गेंद पर बर्मिंघम को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. आखिरी गेंद के लिए क्रीज पर बैटिंग करने उतरीं इस्सी वोंग को शबनम ने बोल्ड कर विपक्षी टीम के मुंह से मैच छीन लिया. 

शबनम इस्माइल का इंटरनेशनल करियर

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने साउथ अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 127 वनडे और 113 टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश 191 और 123 विकेट हासिल किए. वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शबनम इस्माइल यूपी वॉरियर्स की तरफ से खेलती हैं. शबनम ने WPL में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए.

 


 

Advertisement
Advertisement