ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इंग्लैंड की टीम पिछले सातों पारियों में ऑलआउट हुई है. तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तो जो रूट की सेना सिर्फ 68 रनो पर ढेर हो गई थी. जोस बटलर, हसीब हमीद, रोरी बर्न्स और ओली पोप का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
'रोरी बर्न्स क्रिकेटर नहीं लगते'
अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस से काफी निराश है. बट ने रोरी बर्न्स की आलोचना करते हुए कहा कि वह क्रिकेटर की तरह नहीं लगते. मेरी उनसे व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन उनके हाथ में बल्ला ऐसा लगता है, जैसे यह किसी और उपयोग के लिए हो.
गौरतलब है कि बर्न्स ने ब्रिस्बेन और एडिलेड में पहले दो टेस्ट में 12.75 की औसत से 51 रन बनाए. जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. जैक क्रॉली और हसीब हमीद की जोड़ी ने बाद के मैचों में बल्लेबाजी की शुरुआत की है.
2010 में पाकिस्तान के लिए आखिरी बार खेलने वाले सलमान बट का यह भी मानना है कि तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए हसीब हमीद तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. हमीद ने मौजूदा सीरीज में सभी 4 टेस्ट खेले हैं और 11.28 की औसत एवं 27 के शीर्ष स्कोर के साथ 79 रन बनाए हैं.
सलमान बट ने बताया कि हमीद गेंद की पेस के खिलाफ जल्दबाजी करते हैं. ऐसे में उन्हें अभी तेज गेंदबाजी का सामना करने का पूरा अनुभव नहीं है. बट ने बताया, 'काउंटी क्रिकेट में कितने पेसर होते हैं? मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या किया है. उनकी बल्लेबाजी में टाइमिंग गायब है. हमीद को अभ्यास करने और तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिए उस जोन में आने की जरूरत है.
एशेज: सीरीज में 0-3 से पीछे ENG
ब्रिस्बेन, एडिलेड और मेलबर्न में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 0-3 से पीछे है. चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य मिला है. खेल के पांचवें दिन इंग्लिश बल्लेबाजों पर मैच को बचाने की जिम्मेदारी होगी.