scorecardresearch
 

Ramnaresh Sarwan: 'क्रिकेट कल्चर' सुधारने में जुटा WI बोर्ड, इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन को वेस्टइंडीज की सीनियर एवं युवा सेलेक्शन पैनल में चयनकर्ता नियुक्त किया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की गुरुवार को हुई बैठक में सरवन की नियुक्ति की पुष्टि की गई. सरवन जून 2024 तक दोनों पैनल के सदस्य रहेंगे.

Advertisement
X
Ramnaresh Sarwan (getty)
Ramnaresh Sarwan (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरवन क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयनकर्ता बने 
  • जून 2024 तक रहेगा सरवन का कार्यकाल 

Ramnaresh Sarwan: पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन को वेस्टइंडीज की सीनियर एवं युवा सेलेक्शन पैनल में चयनकर्ता नियुक्त किया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की गुरुवार को हुई बैठक में सरवन की नियुक्ति की पुष्टि की गई. सरवन जून 2024 तक दोनों पैनल के सदस्य रहेंगे.

इस नियुक्ति के बाद 41 साल के सरवन ग्याना क्रिकेट बोर्ड के सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे, ताकि हितों के टकराव से बच सकें. चयन समिति में सरवन के साथ महान बल्लेबाज और नवनियुक्त चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेन्स और मुख्य कोच फिल सिमंस सीनियर पैनल का हिस्सा होंगे, जबकि पूर्व लेग स्पिनर रॉबर्ट हेंस भी पैनल में शामिल हैं जो युवा टीम के चयन के मामले देखेंगे.

सरवन ने कहा, 'मैं सीडब्ल्यूआई और चयन पैनल के सदस्य के रूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा का दोबारा मौका देने से जुड़े सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं. मैं क्रिकेट के खेल को लेकर जुनूनी हूं और खासकर वेस्टइंडीज क्रिकेट. जब भी ‌मुझसे योगदान देने के लिए कहा गया, तो मैंने बिलकुल भी हिचक नहीं दिखाई. मैं अपने साथियों डॉ. डेसमेंड हेंस और रॉबर्ट हेंस एवं दो मुख्य कोच के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.'

Advertisement

अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान सरवन को आईसीसी की चार शीर्ष प्रतियोगिताओं के लिए टीम का चयन करने का मौका मिल सकता है. इसमें दो टी20 विश्व कप (2022 और 2024), एक एकदिवसीय विश्व कप (2023) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2023) शामिल है.

सरवन ने 13 साल के इंटरनेशनल करियर के दौरान 81 टेस्ट, 181 वनडे और 18 टी20 मुकाबलों में भाग लिया. टेस्ट मैचों में सरवन ने 40.01 की औसत से 5842 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 31 शामिल रहे. वहीं, एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 42.67 के एवरेज से 5804 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 31 अर्धशतक निकले. टी20 इंटरनेशनल में सरवन के नाम पर कुल 298 रन दर्ज हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement