एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का अहम मौके पर कैच टपका दिया था, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. खासकर सीमा-पार मौजूद कुछ लोगों ने इस तेज गेंदबाज को ट्रोल करते हुए खालिस्तान तक से फर्जी कनेक्शन बना डाला था.
अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी समेत टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स खड़े हो गए थे. अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतर आए हैं. सचिन ने कहा है कि खेल में किसी पर व्यक्तिगत हमला करना उचित नहीं है. साथ ही सचिन ने अर्शदीप को शुभकामनाएं भी दीं.
तेंदुलकर ने ट्वीटर पर लिखा, 'देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है. उन्हें हमारे निरंतर सपोर्च की आवश्यकता होती है. याद रखें, कि खेलों में आप कुछ मैच जीतते हैं और आप कुछ हारते हैं. आइए क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से मुक्त रखें. अर्शदीप आप अपनी कड़ी मेहनत जारी रखें.'
तेंदुलकर ने कहा, '..और मैदान पर प्रदर्शन कर बेहतरीन जवाब दें. मैं आपको बारीकी से फॉलो कर रहा हूं. मेरी शुभकामनाएं.'
टीम इंडिया ने पूरी तरह से अर्शदीप सिंह का साथ दिया. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोई भी गलती होना मैच का हिस्सा है, आप ऐसी गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं. हमारी टीम का माहौल काफी बेहतर है, सभी सीनियर्स जूनियर प्लेयर्स के साथ हैं. हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप सिंह का सपोर्ट किया.
उधर पंजाब सरकार के खेल मंत्री गुरमीत हायर ने भी अर्शदीप सिंह से फोन पर बात की. गुरमीत ने कहा कि पूरा देश अर्शदीप के साथ है. जब वो वापस लौटेंगे तो मैं आपके साथ उन्हें रिसीव करने जाऊंगा और उनका ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत करेंगे. वो फाइनल जीत कर देश वापस आएंगे.
बॉलिंग में किया था शानदार प्रदर्शन
अगर इस ड्रॉप कैच को छोड़ दें तो टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया. अर्शदीप ने 3.5 ओवरों में 27 रन दिए और एक विकेट भी लिया. जब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 7 रनों की ज़रूरत थी, उस वक्त अर्शदीप ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी और 5वीं बॉल तक मैच ले गए.
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच को पांच विकेट से गंवा दिया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने इस टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 20 बॉल में 42 रनों की पारी खेल मैच पूरा पलट दिया. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.