scorecardresearch
 

Sachin Tendulkar 100th international century: जब सचिन तेंदुलकर ने 11 साल पहले रचा था इतिहास, देखती रह गई पूरी दुनिया

सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में लगाया था. सचिन का यह वनडे में 49वां शतक था और इससे पहले वह टेस्ट मैचों में 51 शतक लगा चुके थे. सचिन ने अपने महाशतक को लेकर कहा था कि उनकी यह जर्नी काफी कठिन रही है और वह उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट इतिहास में आज (16 मार्च) का दिन काफी खास है. इसी दिन 11 साल पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया था जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी.  दरअसल 16 मार्च 2012 को सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100वां शतक पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान मीरपुर का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना था. बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने वनडे मुकाबले में 114 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी. सचिन का यह वनडे में 49वां शतक था और इससे पहले वह टेस्ट मैचों में 51 शतक लगा चुके थे. सचिन 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.

भारत को उस मुकाबले में मिली था हार

यह यादगार पल 44वें ओवर में आया जब तेंदुलकर ने बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन को स्क्वायर-लेग पर सिंगल लिया. हालांकि भारतीय टीम के लिए वह मुकाबला खास नहीं रहा था और उसे बांग्लादेश ने चार गेंद शेष रहते पांच विकेट से परास्त कर दिया. भारतीय टीम ने उस मुकाबले में पांच विकेट पर 289 रन बनाए थे, जिसमें सचिन की शतकीय पारी के अलावा विराट कोहली के भी 66 रनों का अहम योगदान था. वहीं बांग्लादेश की ओर से  तमीम इकबाल (70), नासिर हुसैन (54) और जहरुल इस्लाम (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर को अपने 99वें शतक से 100वें शतक तक पहुंचने में लगभग एक साल तक का समय लग गया था. 12 मार्च, 2011 को नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के जरिए अपना 99वां शतक पूरा करने के बाद से सचिन ने कुल 33 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे. आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ उनका यह इंतजार खत्म हुआ.

सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 463 वनडे में 18426 रन बनाए, जिनमें 49 शतक शामिल थे और 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक की मदद से 15921 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने इसके अलावा एक टी20 मैच भी खेला है. उन्होंने कुल 664 इंटरनेशनल मैचों में 34357 रन बनाए हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए हैं.

सचिन ने अपने 100 शतक को लेकर कही थी ये बात

सचिन ने अपने महाशतक को लेकर कहा था, 'यह एक कठिन यात्रा रही है, खासकर जब आपको मालूम हो कि आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी की और फिर मुंबई में मैं शतक के इतने करीब पहुंच गया था. जब यह नहीं हो रहा था तो मैं निराश था. मैं माइलस्टोल के लिए नहीं खेलता. यह एक परीक्षा का समय था, इसलिए जो कुछ भी मेरे रास्ते में आया उसके लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं.'

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक:
सचिन तेंदुलकर (भारत)- 664 मैच, 34357 रन, 100 शतक
विराट कोहली (भारत)- 494 मैच, 25233 रन, 75 शतक
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 560 मैच, 27483 रन, 71 शतक
कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 594 मैच, 28016 रन, 63 शतक
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 519 मैच, 25534 मैच, 62 शतक

 

Advertisement
Advertisement