टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. श्रीसंत पर अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने एक्शन लिया है. श्रीसंत पर केसीए ने तीन साल का प्रतिबंध लगाया है. केसीए ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया. श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं.
KCA ने क्यों लिया सख्त फैसला?
एस. श्रीसंत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर केसीए पर निशाना साधा था. केसीए के मुताबित श्रीसंत ने एसोसिएशन के विरुद्ध कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान दिए. दो बार के वर्ल्ड कप विजेता श्रीसंत ने एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान संजू सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाए थे.
इसके लिए केसीए ने एस. श्रीसंत को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया था. केसीए ने तब स्पष्ट किया कि यह नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं दिया गया है, बल्कि एसोसिएशन के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दिया गया है. हालांकि श्रीसंत ने कारण बताओ नोटिस के बाद भी अपने कदम पीछे नहीं खींचे, बल्कि एक इंटरव्यू में केसीए की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा था, 'वे दूसरे राज्यों से खिलाड़ियों को केरल के लिए खेलने लाते हैं, किस लिए? हमारे मलयाली क्रिकेटरों का अपमान करते हैं.'
बता दें कि संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले केरल टीम के प्रैक्टिस कैम्प को जॉइन करने में अनुपलब्धता व्यक्त की थी. इसके चलते उन्हें इसके चलते उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में नहीं सेलेक्ट किया गया था. समझा जाता है कि केसीए के इस फैसले से चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के सैमसन के चयन की संभावनाओं पर असर पड़ा था. विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत के अलावा कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड कंटेंट क्रिएटर साई कृष्णन और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.
बयान में कहा गया, 'फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया, लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम प्रबंधन के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जाएगी.' इसमें यह भी कहा गया कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मुआवजे का दावा किया जाएगा.
ऐसा रहा श्रीसंत का क्रिकेट करियर
42 साल के एस. श्रीसंत पहले भी विवादों में रह चुके हैं. आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए एस. श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था. लेकिन साल 2020 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था. एस. श्रीसंत 2007 के टी20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एस. श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का शानदार कैच लपका था. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए. श्रीसंत ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी इस टी20 लीग में भाग लिया. श्रीसंत के नाम पर 44 आईपीएल मैचों में 29.9 की औसत से 40 विकेट दर्ज हैं.