scorecardresearch
 

दिल्ली के खिलाफ ग्रीन जर्सी पहनकर उतरी कोहली की सेना, ये है वजह

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज जब अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरी तो वह रेड जर्सी में नहीं बल्कि ग्रीन जर्सी में नजर आई.

Advertisement
X
Royal Challengers Bangalore vs Delhi capitals IPL 2019 (Photo- BCCI)
Royal Challengers Bangalore vs Delhi capitals IPL 2019 (Photo- BCCI)

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज जब अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरी तो वह रेड जर्सी में नहीं बल्कि ग्रीन जर्सी में नजर आई. क्या आप जानते हैं कि हर सीजन के कुछ मैचों में आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर क्यों खेलती है. दरअसल, आरसीबी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को टॉस के वक्त पौधा भी भेंट किया. आरसीबी साल 2011 से ही अपने ‘गो ग्रीन’ इनिशिएटिव के तहत ऐसा करती आ रही है. यह दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूक करने की एक पहल है. आरसीबी लगातार लोगों से पेड़ लगाने की अपील करती रही है. टीम के खिलाड़ियों ने कई बार फैंस से कहा है कि वो बसों के जरिए आएं ताकि ईंधन की बचत हो सके. मैदान पर फैंस भी आज रेड की बजाय ग्रीन कलर के झंडों में टीम को सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

हर सीजन के कुछ मैचों में RCB ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस कलर की जर्सी पहनकर आती है. यही वजह है कि टीम पेड़ और पर्यावरण का प्रतीक ग्रीन कलर पहनकर मैदान पर खेलने उतरती है और इस सीजन में ऐसा पहली बार हो रहा है.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही बेंगलुरु ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. बेंगलुरु का यह छठा मैच है. इससे पहले अब तक खेले गए सभी मैचो में हार मिली है.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हर दांव उल्टा पड़ा है. टीम को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है वो भी ऐसी जहां प्रतिस्पर्धा की कमी साफ देखी जा सकती थी. इस बीच बेंगलुरु अपनी किस्मत से भी मात खाए बैठी है. अपने पिछले मैच में शुक्रवार को उसने पहली बार इस सीजन में 200 का आंकड़ा पार किया और पहली जीत की राह पर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन आंद्रे रसेल नाम के तूफान ने उसका यह अरमान भी पूरा नहीं होने दिया.

Advertisement
Advertisement