scorecardresearch
 

Rohit Sharma: अंगूठे में चोट लिए आखिर तक लड़ते रहे रोहित, इमोशनल हुईं वाइफ रितिका, लिखा- I Love You...

कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोट के बावजूद बल्लेबाजी की. रोहित के इस कमाल पर उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने भी रिएक्शन दिया है और जमकर प्यार लुटाया है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने दिया रिएक्शन
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने दिया रिएक्शन

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को गंवा दिया है. बुधवार को दूसरे वनडे में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है. हारे हुए मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा की बहादुरी हर किसी का दिल जीत गई. अंगूठे में चोट के बावजूद रोहित शर्मा नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आखिरी बॉल तक टीम इंडिया को जिताने के लिए संघर्ष किया.

रोहित शर्मा की इस कमाल की पारी पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने रिएक्ट किया. रितिका ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालते हुए लिखा कि आई लव यू, आप जिस तरह के इंसान हो मुझे उसपर काफी गर्व है. ऐसे हालात में खेलने जाना और एक कमाल की पारी खेलना शानदार है. 

रोहित शर्मा की वाइफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

बता दें कि रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी. रोहित शर्मा के अंगूठे में गंभीर चोट थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. रोहित शर्मा बाद में ओपनिंग करने भी नहीं आए थे, लेकिन जब टीम इंडिया संकट में थी तब वह नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.

रोहित शर्मा ने यहां सिर्फ 28 बॉल में 51 रन बना दिए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. एक वक्त पर ऐसा लगा कि रोहित शर्मा भारत को यह मैच जिता ही देंगे, लेकिन आखिरी के कुछ ओवर्स टीम इंडिया के लिए बेहतर नहीं गए. 

बांग्लादेश में लगातार दूसरी बार सीरीज हारा भारत

गौरतलब है कि बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच को गंवाने के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज भी गंवा दी है, बांग्लादेश ने अब सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. यह लगातार दूसरी बार है जब भारत ने बांग्लादेश में कोई वनडे सीरीज गंवाई है. 

टीम इंडिया के लिए यह हार चुभने वाली है, क्योंकि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश में कोई वनडे सीरीज गंवाई हो. इससे पहले साल 2015 में टीम इंडिया 3 मैच की द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंची थी, जहां बांग्लादेश ने 2-1 से उसे मात दी थी. इसके अलावा भारत ने बांग्लादेश में दो वनडे सीरीज जीती भी हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement