स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई (बुधवार) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. इस फैसले के साथ ही रोहित शर्मा के 11 साल लंबे चले टेस्ट करियर का अंत हो गया. रोहित टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके थे. यानी अब वो केवल वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.
रोहित के रिटारमेंट पर BCCI ने क्या कहा?
रोहित शर्मा का यह निर्णय भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले आया है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं. अब रोहित के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि रोहित ने ये फैसला अपनी मर्जी से लिया है. इससें बीसीसीआई का कोई रोल नहीं है.
राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा, 'जहां तक रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सवाल है, उन्होंने ये फैसला खुद लिया है. हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. हमारी नीति है कि जो खिलाड़ी संन्यास का फैसला लेते हैं, हम उन पर कोई दबाव नहीं डालते, न ही कुछ सुझाव देते हैं, न ही कुछ कहते हैं.'
राजीव शुक्ला ने आगे कहा, 'उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है. हम उनकी जितनी तारीफ करें, उतनी कम है. वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है. इसलिए हम निश्चित रूप से उनके अनुभव और प्रतिभा का लाभ उठाएंगे. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'
भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसे लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि सेलेक्टर इस पर फैसला लेंगे. राजीव शुक्ला कहते हैं, 'यह चयनकर्ताओं का काम है. कोई अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए. सेलेक्टर्स तय करेंगे और आपको बताएंगे कि कप्तान कौन होगा, यह पूरी तरह से उनका फैसला रहने वाला है.'
ऐसा रहा रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए. रोहित ने 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. रोहित की कप्तानी में भारत ने 12 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, जबकि 9 में उसे हार का सामना रहा. तीन मुकाबले ड्रॉ पर भी छूटे.