Ind Vs SL, Team Announcement: भारतीय क्रिकेट मे नए युग का आगाज हो गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप दी. इसके साथ ही अब तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे. पिछले साल रोहित को वनडे एवं टी20 टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया था.
सीके नायडू थे पहले कप्तान
रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के 35वें कप्तान होंगे. इससे पहले केएल राहुल 34वें कप्तान हुए थे, जब पिछले महीने विराट कोहली की अनुपस्थिति में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. वैसे भारतीय टीम के पहले कप्तान सीके नायडू थे. नायडू ने 1932-34 के दौरान चार टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा था.
कोहली सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफलतम कप्तान हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम को 40 में जीत और 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. यही नहीं विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान भी हैं.
धोनी दूसरे नंबर पर
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली, जिसमें उसे 27 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही धोनी भारत के लिए सबसे टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
विराट ने दे दिया था इस्तीफा
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी. नतीजतन विराट तीनों फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज शिरकत कर रहे हैं. अब रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम को तीनों फॉर्मेट में आगे ले जाने की जिम्मेदारी है.
भारत के टॉप-3 टेस्ट कप्तान:
1. विराट कोहली- 68 टेस्ट, 40 जीत और 17 हार
2. एमएस धोनी- 60 टेस्ट, 27 जीत और 18 हार
3. सौरव गांगुली-49 टेस्ट, 21 जीत और 13 हार