IND vs WI 2nd T20: भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल काफी सुर्खियों में हैं. हर्षल ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में आखिरी ओवर डाला था. उस अंतिम ओवर में उन्हें बॉल पर दो छक्के लगे थे. लेकिन इसके बावजूद पटेल ने अपना धैर्य नहीं खोया और भारत की जीत सुनिश्चित की.
अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच हर्षल पटेल की बॉलिंग से काफी प्रभावित हैं. बट्ट को लगता है कि पटेल गति में बदलाव के साथ माहिर हैं और सटीक यॉर्कर फेंक सकते हैं. बट्ट का मानना है कि अगर पटेल इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो उनका भविष्य उज्जवल है.
'उनका भविष्य शानदार रहेगा'
सलमान बट्ट ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'हर्षल पटेल की गति में बदलाव शानदार है. उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान यॉर्कर गेंदें फेंकी. अगर वह इसे जारी रखते हैं, तो उनका भविष्य अच्छा रहने वाला है. अगर वह ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. वह पहले से ही भारत के लिए खेल रहे हैं.'
सलमान बट्ट ने यह भी कहा कि हर्षल पटेल एक तेज गेंदबाज हैं जो विविधताओं पर निर्भर हैं और साथ ही साथ धीमी गति वाली गेंदें भी उनके शस्त्र भंडार में मौजूद हैं. सलमान का मानना है कि हर्षल पटेल टेल के आर्म की गति नहीं बदलती है.
उन्होंने कहा, 'वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी विविधता पर निर्भर है.उसके पास स्लोअर गेंद करने की अच्छी कला है. जब वह धीमी गेंद डालते हैं तो उनके आर्म की स्पीड नहीं बदलती है और मुझे लगता है कि यही उनकी ताकत है. इसलिए सफेद गेंद वाली क्रिकेट में उनका भविष्य अच्छा है.'
भारत 2-0 से आगे
इसी बीच, भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मुकाबले में आठ रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीसरा एवं अंतिम टी20 मैच 20 फरवरी को कोलकाता के ही ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. विराट कोहली और ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन दोनों को बीसीसीआई ने बायो बबल छोड़ने की परमिशन दे दी थी.