scorecardresearch
 

Team India: 'जडेजा भी तो नहीं खेल रहे', रोहित ने कोहली को ना ख‍िलाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वर्ल्ड कप प्लेट में नहीं मिलेगा

5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना वाला है. वर्ल्ड कप से पहले कई बड़े दिग्गजों के बयान आ रहे हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने व‍िराट कोहली और खुद के टी-20 क्रिकेट ना खेलने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत को वर्ल्ड कप प्लेट में सजा हुआ नहीं मिलेगा.

Advertisement
X
Rohit Sharma Virat Kohli (Getty/ File Photo)
Rohit Sharma Virat Kohli (Getty/ File Photo)

Rohit Sharma On Virat Kohli & Ravindra Jadeja: वर्ल्ड कप शुरू होने में अब दो महीने से कम का समय रह गया है. ऐसे में वेस्टइंडीज के दौरे पर ढेरों एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. युवा खिलाड़ियों को खूब मौका दिया जा रहा हैं. आखिरी दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देकर नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. अब टी20 में भी वनडे वर्ल्ड कप के ल‍िहाज से कई प्लेयर्स को आजमाया जा रहा हैं. कोहली और रोहित टी20 नहीं खेल रहे हैं. इस पर जब रोहित से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कड़क जवाब दिया.

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित और कोहली टी-20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. इसी को लेकर रोहित से मुंबई में इवेंट में सवाल किया गया कि क्या सेलेक्टर्स ने आप दोनों (विराट कोहली और रोहित शर्मा) को टी20 क्रिकेट में ओवरसाइड कर दिया?

रोहित ने इस पर कहा, 'पिछले साल भी हमने ऐसा ही किया था, तब टी20 वर्ल्ड कप था, हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला और अब हम टी20 नहीं खेल रहे हैं.' रोहित ने आगे कहा, 'आप सारे फॉर्मेट खेलकर वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं रह सकते. ये फैसला हमने दो साल पहले ही कर लिया था.'  हिटमैन ने इस दौरान सवाल दाग दिया,  "रवींद्र जडेजा भी टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, आपने उसके बारे में तो नहीं पूछा... मैं जानता हूं फोकस मेरे और विराट पर है.'  

Advertisement

Rohit

वनडे वर्ल्ड कप जीतना सपना है: रोहित शर्मा 

कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावनाओं पर कहा, 'भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए बेताब है.' भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. रोहित बोले, 'मैंने कभी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता, इसे जीतना मेरा सपना है और हम इसके लिए फाइट करेंगे. वर्ल्ड कप जीतकर ही मुझे खुशी मिलेगी.' रोहित ने इस दौरान टीम इंडिया के ख‍िलाड़‍ियों को नसीहत देते हुए कहा, 'वर्ल्ड कप आपको प्लेट में सजा हुआ नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी और हम 2011 से इसके लिए मेहनत कर रहे हैं.' 

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु


 

Advertisement
Advertisement