भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मुकाबले के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाए, जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान मैच को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया. यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटने के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी बार टेस्ट सीरीज जीती है, जो काफी ऐतिहासिक है. हालांकि सीरीज जीत के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की तो तारीफ की, लेकिन खुद के परफॉर्मेंस पर उन्होंने निराशा व्यक्त की.
क्लिक करें- टीम इंडिया ने फिर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 'घमंड', ऐतिहासिक सीरीज जीत में छाए ये 5 खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद प्राइज सेरेमनी के दौरान कहा, 'यह शानदार सीरीज रही. शुरुआत से ही यह काफी रोमांचक था और चारों टेस्ट मैचों में देखने के लिए कुछ न कुछ था. हम सीरीज के महत्व को जानते हैं और निश्चित रूप से विपक्षी टीम के के महत्व को समझते हैं. लगभग 40 दिनों तक अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद हम इस रिजल्ट के साथ यहां खड़े हैं, जिसे लेकर काफी खुश हैं. कुछ चुनौतियां थीं, लेकिन हमने 2-1 से सीरीज जीतकर जवाब दिया.'
दिल्ली में हमने काफी बेहतरीन खेल दिखाया: रोहित
रोहित ने आगे कहा, 'हमें पता था कि सीरीज की अच्छी शुरुआत करना कितना जरूरी है. दिल्ली टेस्ट मैच कुछ ऐसा था जिसे लेकर मुझे बहुत गर्व है. हम वहां खेल में पीछे थे लेकिन उस स्थिति से वापसी करने के लिए हमने काफी कैरेक्टर दिखाया. इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए. खिलाड़ियों ने सीरीज के दौरान जिम्मेदारी ली और हमें मुश्किल से बाहर निकाला.'
रोहित शर्मा ने कहा, 'टेस्ट मैच काफी कठिन संघर्ष वाला क्रिकेट है और यह आसान नहीं है. मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है. मैं माइलस्टोन को एक तरफ रखता हूं. हम सीरीज से जो परिणाम चाहते थे, वो हमें मिल गया है. लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से और अच्छा कर सकता था.'
क्लिक करें- टेस्ट मैच की आखिरी बॉल, केन विलियमसन की डाइव और फाइनल में भारत... पढ़ें रोमांच की पूरी कहानी
रोहित शर्मा ने पहले मैच में जड़ा था शतक
रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और नागपुर में हुए पहले मुकाबले के दौरान 120 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि उस शतक के बाद रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. अहमदाबाद टेस्ट मैच में रोहित के पास बड़ा स्कोर करने का मौका था लेकिन वह सेट होने के बाद आउट हो गए. रोहित शर्मा ने छह पारियों में 40.33 की औसत से 242 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा.
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
1. उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 333 रन
2. विराट कोहली (भारत)- 297 रन.
3 अक्षर पटेल (भारत)- 264 रन
4. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 244 रन
5. रोहित शर्मा (भारत)- 242 रन
इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
1. रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 25 विकेट
2. रवींद्र जडेजा (भारत)- 22 विकेट
3. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)- 22 विकेट
4. टॉड मर्फी (ऑस्ट्रेलिया)-14 विकेट
5 मोहम्मद शमी (भारत)- 9 विकेट