ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में हुए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 117 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया है कि यह पिच बिल्कुल भी 117 रन वाली तो नहीं थी.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘ये निराशाजनक है, इसमें कोई भी शक नहीं है. हम अपनी क्षमताओं के हिसाब से नहीं खेले, बल्ले से हम पूरी तरह फेल साबित हुए. हमें मालूम था कि बचाने के लिए बहुत रन नहीं हैं, लेकिन यह पिच बिल्कुल भी 117 रन वाली नहीं थी.’
रोहित शर्मा बोले, ‘हमें लगातार अंतराल पर झटके लगे, शुभमन पहले ही ओवर में आउट हुआ और उसके बाद मैंने-विराट ने तेज़ी से 30-35 रन जोड़े. लेकिन जब मैं आउट हुआ तो लगातार हमारे विकेट गिरने लगे. इसी ने हमें बैकफुट पर धकेल दिया, इन हालातों से किसी भी तरह वापस आना मुश्किल होता है. यह हमारा दिन नहीं था.’
टीम इंडिया का इस तरह हुआ बुरा हाल
आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था. भारत का कोई बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. विराट कोहली ने 35 गेंद में 31 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे. स्टार्क ने पहले स्पैल में छह ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने शुभमन गिल (0), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (9) को आउट किया.
भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरुआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया. गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा. रोहित का कैच पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका,अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए जो पिछले मैच में भी पहली गेंद पर आउट हुए थे.
क्लिक करें: वनडे की सबसे बड़ी हार, 37 ओवर में मैच खत्म, AUS के आगे टीम इंडिया का ‘सरेंडर’
उन्होंने केएल राहुल (9) को 9वें ओवर में पगबाधा आउट किया. रिव्यू के बाद भी फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया और नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 48 रन था. एबोट ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या (1) को स्मिथ के हाथों लपकवाया. कोहली और जडेजा ने छठे ओवर के लिये 22 रन की साझेदारी की लेकिन नाथन एलिस ने इस साझेदारी का तोड़कर कोहली का कीमती विकेट लिया.जडेजा उनका अगला शिकार बने और विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
दूसरे वनडे का स्कोरबोर्ड-
• भारत- 117/10, 26 ओवर
• ऑस्ट्रेलिया- 121/0, 11 ओवर