scorecardresearch
 

India vs Australia Test: WTC फाइनल में शिकस्त के बाद छलका रोहित का दर्द... इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है. इस हार के बाद कप्तान रोहित का भी दर्द छलका है...

Advertisement
X
WTC फाइनल मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty)
WTC फाइनल मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty)

India vs Australia Test WTC Final 2023: भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त मिली. इसी के साथ लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है.

इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी छलका है. मैच के बाद उन्होंने हार का ठीकरा खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजों के खराब शॉट सेलेक्शन को बताया है. भारतीय टीम ने दो महीने चले IPL के ठीक एक हफ्ते बाद ही यह फाइनल मैच खेला था. इस पर भी रोहित ने निराशा जताई और कहा कि तैयारी के लिए कम से कम 20-25 दिन जरूर होने थे.

WTC फाइनल मैच का हाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम -  पहली पारी: 469, दूसरी पारी: 270/8 (घोषित)
भारतीय टीम -  पहली पारी: 296, दूसरी पारी: 234

रोहित ने जमकर की स्मिथ और हेड की तारीफ

फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, हमने उन परिस्थितियों में टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की. हमने पहले सत्र में बेहतर गेंदबाजी की और फिर हमने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे खुद को निराश किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा. हेड और स्टीव स्मिथ ने वास्तव में अच्छा खेला. इसने हमें थोड़ा सा सतर्क कर दिया.'

Advertisement

कप्तान रोहित ने कहा, 'हमें पता था कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हम अंत तक लड़े, हमने उन चार सालों में कड़ी मेहनत की है और दो फाइनल खेलना हमारे लिए एक अच्छी उपलब्धि है.'

'फॉर्मेट कोई भी हो, हम दबाव में नहीं खेलना चाहते'

रोहित ने कहा, 'यहां (WTC फाइनल) तक आने के लिए पिछले दो सालों में हमने जो कुछ किया है, आप उसका श्रेय हमने छीन नहीं सकते. पूरी टीम की ओर से शानदार प्रयास रहा. दुर्भाग्य से हम आगे नहीं बढ़ सके और फाइनल नहीं जीत सके, लेकिन हम अपना हौसला नहीं खोएंगे. फैन्स का सपोर्ट शानदार रहा है. मैं उनमें से हर एक को धन्यवाद देना चाहता हूं. वे हर रन और हर विकेट के लिए चीयर कर रहे थे.'

कप्तान रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कुछ खिलाड़ियों ने गलत शॉट भी खेले, मगर टी20, वनडे हो या टेस्ट क्रिकेट... हम दबाव में नहीं खेलना चाहते हैं. दूसरी पारी में मैंने और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की थी. हम ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना चाहते थे. हम अलग तरीके खेलना चाहते हैं. हम कुछ अलग करना चाहते हैं. हमें ये जीतना है, हमें वो जीतना है. हम 8-9 साल से यही सोच रहे हैं, और चीजें हो नहीं रही हैं. अब हमें कुछ अलग सोचना होगा. हमारा फोकस कुछ अलग करने पर रहेगा.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

'ऐसे फाइनल की तैयारी के लिए 20-25 दिन चाहिए'

इस WTC फाइनल से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ियों ने करीब दो महीने तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेला था. यह आईपीएल 31 मार्च से 29 मई तक चला था. इस टूर्नामेंट के खत्म होने के तुरंत बाद ही भारतीय खिलाड़ी लंदन के लिए रवाना हो गए थे. यहां आईपीएल के ठीक एक हफ्ते बाद ही यानी 7 जून से WTC फाइनल खेलना था. ऐसे में समझा जा सकता है कि दो महीने आईपीएल खेलने के बाद खिलाड़ियों को बिल्कुल भी आराम नहीं मिला और उन्हें एक हफ्ते बाद 5 दिवसीय टेस्ट मैच खेलना पड़ा. यह खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल रहा होगा. इसका उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ना लाजमी भी है.

इस पर रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस तरह के बड़े फाइनल से पहले आपको तैयारी के लिए कम से कम 20-25 दिन चाहिए होते हैं.' यहां बता दें कि WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम ने कोई वॉर्म-अप मैच भी नहीं खेला था. रोहित और टीम मैनेजमेंट को इस बात की भी कमी खली है.

 

Advertisement
Advertisement