Rohit Sharma on Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) को लगातार तीन हार के बाद आखिरकार जीत नसीब हुई है. उसने अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 29 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद पूरी टीम खुशी में झूमती नजर आई.
बता दें कि रोहित शर्मा की जगह नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ टूर्नामेंट में उतरी मुंबई टीम ने अपने शुरुआती 3 मैच गंवाए थे. इसके बाद कहीं जाकर चौथे मुकाबले में जीत नसीब हुई. इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित को स्पेशल अवॉर्ड दिया गया.
अवॉर्ड के लिए नाम सुनते ही चौंके रोहित
दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मैच में रोहित ने 29 गेंदों पर धुआंधार 49 रनों की पारी खेली थी. इसके लिए मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने रोहित को यह अवॉर्ड दिया. इसी दौरान रोहित ने अवॉर्ड लेने के बाद नए कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि यह वैसा ही प्रदर्शन है, जैसा कि कोच और कप्तान चाहते हैं.
बाउचर ने कहा, 'रोहित मैं यह स्पेशल अवॉर्ड आपको देना चाहूंगा, क्योंकि इस बैटिंग लाइन-अप में आप ही सबसे सीनियर प्लेयर हो.' यह सुनते ही रोहित थोड़ा चौंके, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ गई. इसके बाद बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने यह अवॉर्ड (बैज) रोहित की जर्सी पर लगाया.
यह प्रदर्शन कुछ ऐसा है, जिसके बारे में...
इसके बाद रोहित ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह बैटिंग में शानदार प्रदर्शन रहा है. यह कुछ ऐसा रहा, जिसके लिए हम पहले ही मैच से कोशिश कर रहे थे. इससे पता चलता है कि यदि पूरा बैटिंग ग्रुप एक साथ आए और प्रदर्शन करे तो व्यक्तिगत परफॉर्मेंस मायने नहीं रखती है. यदि हम टीम का लक्ष्य देखें हम इस तरह के स्कोर से उसे हासिल कर सकते हैं.'
रोहित ने आगे कहा, 'यह प्रदर्शन कुछ ऐसा है, जिसके बारे में हम लंबे समय से बात भी कर रहे हैं. यह कुछ ऐसा है, जो बैटिंग कोच (पोलार्ड), मार्क (बाउचर) और कप्तान (हार्दिक पंड्या) चाहते हैं. यह देखना शानदारा है, जैसा कि आपने कहा इस प्रदर्शन के लंबे समय तक जारी रखना है.'