scorecardresearch
 

Rohit Sharma-Dinesh Karthik: बीच मैदान में रोहित कार्तिक ने दिनेश कार्तिक को किया 'KISS', पहले पकड़ ली थी गर्दन

हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ का आखिरी मैच खेला गया. यहां कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बीच एक बार फिर मस्ती मज़ाक देखने को मिला, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Advertisement
X
Rohit Sharma-Dinesh Karthik
Rohit Sharma-Dinesh Karthik

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में रविवार को तीसरा टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने यहां पर पहले फील्डिंग की और शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया को झटके देने शुरू कर दिए. मैदान पर जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तब एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की गज़ब की बॉन्डिंग देखने को मिली.  

दिनेश कार्तिक ने जब अक्षर पटेल की थ्रो पर गजब का रनआउट किया, उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक के हेलमेट को चूम लिया और मस्ती करते हुए नज़र आए. दोनों की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई. 


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस टी-20 सीरीज़ में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बीच गजब का ब्रोमांस देखने को मिला है. पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली थी, जिसपर काफी मीम्स बने थे और वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. 

 

 

दूसरे टी-20 मैच में रोहित और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने ही मैच को फिनिश कर भारत को जीत दिलाई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया था. और अब तीसरे मैच में रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक के हेल्मेट को चूमते हुए नज़र आए. 

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी और दूसरे टी-20 में भारत ने जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, डेनिएल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़ैम्पा, जोश हेज़लवुड

 

Advertisement
Advertisement