scorecardresearch
 

Rishabh Pant Ind Vs Sa T20: 'दिल्ली का लड़का आज...', कप्तानी डेब्यू पर टॉस के वक्त इमोशनल हुए ऋषभ पंत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच में टॉस के वक्त ऋषभ पंत ने इमोशनल स्पीच दी.

Advertisement
X
Rishabh Pant (@BCCI)
Rishabh Pant (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20
  • ऋषभ पंत कर रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नई दिल्ली में पांच टी-20 मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. 24 साल के ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. टॉस के वक्त ऋषभ पंत काफी इमोशनल नज़र आए और उन्होंने कहा कि दिल्ली का लड़के को उसके घर में ही इतना बड़ा मौका मिल रहा है, जो काफी शानदार है. 

पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टॉस के दौरान जब टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत से बात हुई, तब उन्होंने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने का अनुभव साझा किया.

ऋषभ पंत ने कहा, ‘ये एक अच्छी पिच है और यहां पर पहले बैटिंग करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर मैं टॉस जीतता तो पहले बॉलिंग का ही फैसला लेता. ये मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गर्व वाला पल है कि मैं टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा हूं.’

कप्तान ऋषभ ने कहा कि दिल्ली का लड़का अपने घर में ही देश की कप्तानी कर रहा है, ये बहुत बड़ी बात है. मुझे ये अवसर देने के लिए हर किसी का शुक्रिया. ऋषभ पंत ने कहा कि प्लेइंग-11 में हर किसी को अपना रोल पता है’. 

Advertisement

बता दें कि टॉस के वक्त एक गज़ब की बात ये भी हुई कि ऋषभ पंत से जब टीम के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने सभी 11 खिलाड़ियों के नाम बोल दिए. अक्सर ऐसा होता है कि जब तीन-चार बदलाव होते हैं, तब कप्तानों से अक्सर भूल हो जाती है. 

भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान. 


 

 

Advertisement
Advertisement