भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नई दिल्ली में पांच टी-20 मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. 24 साल के ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. टॉस के वक्त ऋषभ पंत काफी इमोशनल नज़र आए और उन्होंने कहा कि दिल्ली का लड़के को उसके घर में ही इतना बड़ा मौका मिल रहा है, जो काफी शानदार है.
पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टॉस के दौरान जब टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत से बात हुई, तब उन्होंने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने का अनुभव साझा किया.
ऋषभ पंत ने कहा, ‘ये एक अच्छी पिच है और यहां पर पहले बैटिंग करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर मैं टॉस जीतता तो पहले बॉलिंग का ही फैसला लेता. ये मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गर्व वाला पल है कि मैं टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा हूं.’
Prep ✅
Here we go 💪#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/HULFaMouEv— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
कप्तान ऋषभ ने कहा कि दिल्ली का लड़का अपने घर में ही देश की कप्तानी कर रहा है, ये बहुत बड़ी बात है. मुझे ये अवसर देने के लिए हर किसी का शुक्रिया. ऋषभ पंत ने कहा कि प्लेइंग-11 में हर किसी को अपना रोल पता है’.
बता दें कि टॉस के वक्त एक गज़ब की बात ये भी हुई कि ऋषभ पंत से जब टीम के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने सभी 11 खिलाड़ियों के नाम बोल दिए. अक्सर ऐसा होता है कि जब तीन-चार बदलाव होते हैं, तब कप्तानों से अक्सर भूल हो जाती है.
भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.