scorecardresearch
 

IND vs SA Series: महेंद्र सिंह धोनी नहीं थे T20 में भारत के पहले कप्तान, जानें ऋषभ पंत तक सभी कप्तानों का सफर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. राहुल चोटिल होकर बाहर हुए, तो ऋषभ पंत को कमान सौंप दी गई...

Advertisement
X
MS Dhoni and Rishabh Pant (Twitter)
MS Dhoni and Rishabh Pant (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का भारत दौरा
  • टी-20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली में

भारतीय टी-20 टीम को आज नया यानी 8वां कप्तान मिलने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई थी. 

राहुल पहले ही मुकाबले से एक दिन पहले चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए. ऐसे में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई. पंत इंडिया की टी-20 टीम के 8वें कप्तान होंगे. जबकि पहले कप्तान वीरेंद्र सहवाग और दूसरे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी थे, जिनकी कप्तानी में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था.

भारतीय टीम ने कब खेला था अपना पहला टी-20 मैच?

भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में सफर दिसंबर 2006 से शुरू हुआ था. पहला मैच एक दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानेसबर्ग में खेला गया था. इसमें भारतीय टीम ने जीत से खाता खोला था और 6 विकेट से अफ्रीकी टीम को हराया था. इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टीम की कप्तानी संभाली थी, मगर बीसीसीआई ने उन पर दूसरी बार भरोसा नहीं जताया और कमान धोनी को सौंप दी थी.

Advertisement

पहले मैच के बाद टीम इंडिया ने सीधे 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में एंट्री की और धोनी की कप्तानी में यह खिताब अपने नाम किया. वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक ही मैच खेला, वह भी टी20 इंटरनेशनल का पहला ही मैच था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 72 मैच खेले, जिसमें 41 जीते और 28 हारे. 

धोनी के बाद किसने संभाली थी टीम की कमान?

धोनी के बाद सुरेश रैना टीम इंडिया के तीसरे कप्तान थे. उनकी कप्तानी में तीन मैच खेले और सभी जीते थे. उनके बाद 2015 में अजिंक्य रहाणे को दो टी20 मैचों के लिए कप्तान बनाया. इनके बाद विराट कोहली कप्तानी मिली. बीच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी कप्तानी संभाली.

भारतीय टी20 टीम के अब तक के कप्तान...

कप्तान कब से कब तक टी20 मैच जीते हारे
 वीरेंद्र सहवाग 2006-2006 1 1 -
 महेंद्र सिंह धोनी 2007-2016 72 41 28
 सुरेश रैना 2010-2011 3 3 -
 अजिंक्य रहाणे 2015-2015 2 1 1
 विराट कोहली 2017-2021 50 30 16
 रोहित शर्मा 2017-अब तक 28 24 4
 शिखर धवन 2021-2021 3 1 2

रैना के बाद दूसरे युवा कप्तान हैं पंत

दिल्ली टी20 में मैदान पर उतरने के साथ ही ऋषभ पंत एक खास रिकॉर्ड भी कायम करने जा रहे हैं. दरअसल, पंत टी-20 में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. रैना ने 23 साल 197 दिन की उम्र में टीम की बागडोर संभाली थी. वहीं, ऋषभ पंत 24 साल 249 में कप्तानी करने जा रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement