टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लिए हुए हैं. बीते दिन ही विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की मुंबई के एयरपोर्ट से तस्वीरें आई थीं, जब दोनों छुट्टियों के लिए रवाना हो रहे थे. यहां पर दोनों की बेटी वामिका भी उनके साथ थीं, लेकिन उनकी तस्वीर नहीं आई क्योंकि कोहली-अनुष्का अक्सर ऐसा करने से बचते रहे हैं.
इस बीच मुंबई के एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें विराट कोहली वहां मौजूद पैपराज़ी से पहले ही कह रहे हैं कि कोई भी वामिका की तस्वीर ना खींचे और उसको जाने के बाद तस्वीरें खींच ले. वामिका को नैनी गाड़ी से अंदर ले जाती हैं और बाद में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा पैपराज़ी के लिए पोज़ देते हैं.
जब विराट कोहली पैपराज़ी से बात कर रहे थे, उसी के बीच का वीडियो सामने आया है. जहां पैपराज़ी विराट कोहली से कहते हैं कि सर हम बंद कर रहे हैं कैमरा. इस बीच जब विराट कोहली पीछे जाते हैं, तब पैपराज़ी आपस में कहते हैं कि अरे, बंद करो..चिल्लाएगा फिर वो.. नीचे कर दे वरना चिल्लाएगा.’
first 20 seconds ka audio😂♥️
lmao they really manage to keep their personal life private. It's quite amazing honestly!😸♥️ https://t.co/9FyGLMqOcq pic.twitter.com/6t9zJcHJ9j— Alaska 🫀 (@Aaaaaaftab) June 8, 2022
इसके बाद सभी पैपराज़ी अनुष्का-विराट की तस्वीरें खींचते है. विराट कोहली ने बाद में सभी पैपराज़ी का शुक्रिया भी अदा किया, क्योंकि उन्होंने वामिका की तस्वीर नहीं खींची.
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका एक साल की हो गई है. दोनों ने अक्सर सभी से उसकी फोटो क्लिक ना करने की अपील की है. अफ्रीका दौरे के वक्त जब स्टैंड्स में अनुष्का शर्मा थीं, उस वक्त वामिका उनकी गोद में ही थी. तब वामिका की तस्वीर वायरल हो गई थी, लेकिन बाद में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने हर किसी से उस तस्वीर को हटाने की अपील की थी.