scorecardresearch
 

Virat Kohli-Anushka Sharma: ‘बंद करो चिल्लाएगा फिर वो..’, जब विराट कोहली को लेकर बोले मुंबई के पैपराज़ी, Video

विराट कोहली ब्रेक लेकर इस वक्त अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा बीते दिन ही मुंबई से रवाना हुए. इस दौरान वहां पैपराज़ी के साथ हुई उनकी बातचीत का वीडियो वायरल है.

Advertisement
X
Virat Kohli-Anushka Sharma (Photo: Yogen Shah)
Virat Kohli-Anushka Sharma (Photo: Yogen Shah)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली-अनुष्का शर्मा मना रहे हैं छुट्टियां
  • मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराज़ी के साथ का वीडियो वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लिए हुए हैं. बीते दिन ही विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की मुंबई के एयरपोर्ट से तस्वीरें आई थीं, जब दोनों छुट्टियों के लिए रवाना हो रहे थे. यहां पर दोनों की बेटी वामिका भी उनके साथ थीं, लेकिन उनकी तस्वीर नहीं आई क्योंकि कोहली-अनुष्का अक्सर ऐसा करने से बचते रहे हैं. 

इस बीच मुंबई के एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें विराट कोहली वहां मौजूद पैपराज़ी से पहले ही कह रहे हैं कि कोई भी वामिका की तस्वीर ना खींचे और उसको जाने के बाद तस्वीरें खींच ले. वामिका को नैनी गाड़ी से अंदर ले जाती हैं और बाद में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा पैपराज़ी के लिए पोज़ देते हैं. 

जब विराट कोहली पैपराज़ी से बात कर रहे थे, उसी के बीच का वीडियो सामने आया है. जहां पैपराज़ी विराट कोहली से कहते हैं कि सर हम बंद कर रहे हैं कैमरा. इस बीच जब विराट कोहली पीछे जाते हैं, तब पैपराज़ी आपस में कहते हैं कि अरे, बंद करो..चिल्लाएगा फिर वो.. नीचे कर दे वरना चिल्लाएगा.’ 

इसके बाद सभी पैपराज़ी अनुष्का-विराट की तस्वीरें खींचते है. विराट कोहली ने बाद में सभी पैपराज़ी का शुक्रिया भी अदा किया, क्योंकि उन्होंने वामिका की तस्वीर नहीं खींची. 

Advertisement

आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका एक साल की हो गई है. दोनों ने अक्सर सभी से उसकी फोटो क्लिक ना करने की अपील की है. अफ्रीका दौरे के वक्त जब स्टैंड्स में अनुष्का शर्मा थीं, उस वक्त वामिका उनकी गोद में ही थी. तब वामिका की तस्वीर वायरल हो गई थी, लेकिन बाद में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने हर किसी से उस तस्वीर को हटाने की अपील की थी. 


 

 

Advertisement
Advertisement