scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja on Sarfaraz Khan Run out: रनआउट कराने के बाद रवींद्र जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में क्या कहा? सरफराज खान ने किया खुलासा

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जा रहा है. मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जमाए. जबकि सरफराज खान ने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ी.

Advertisement
X
भारतीय स्टार क्रिकेटर सरफराज खान.
भारतीय स्टार क्रिकेटर सरफराज खान.

Ravindra Jadeja on Sarfaraz Khan Run out: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जा रहा है. मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए हैं. इस दौरान 2 शतक और एक फिफ्टी लगी.

कप्तान रोहित शर्मा 131 रनों और रवींद्र जडेजा ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जडेजा अब दूसरे दिन भी मैदान में उतरेंगे. जबकि सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान एक छक्का और 9 चौके जमाए.

यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan Debut: टीम इंडिया का कैप देख रो पड़े सरफराज के पिता, पत्नी भी हुई इमोशनल

जडेजा बोले- गलत फहमी की वजह से हुए रनआउट

मगर सरफराज शतक से चूक गए और रनआउट हो गए. जडेजा 99 रनों पर खेल रहे थे. तब उन्होंने शॉट लगाकर एक रन के लिए कॉल किया था. मगर सर्कल के अंदर ही फील्डर के हाथ में बॉल देख जडेजा ने रन लेने से मना कर दिया, तभी सरफराज काफी आगे निकल गए थे और वो रनआउट हो गए.

Advertisement

इस पूरे मामले पर खेल खत्म होने के बाद खुद सरफराज ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उस समय वो सब गलत फहमी की वजह से हुआ था, लेकिन यह सब खेल का ही एक हिस्सा है.' इस रनआउट पर जडेजा का क्या रिएक्शन था? इसके जवाब में सरफराज ने कहा, 'उन्होंने कहा कि वो सबकुछ थोड़ी गलत फहमी की वजह से हुआ, लेकिन मैंने कहा कि ठीक है.'

'मुझे बात करके खेलना अच्छा लगता है'

डेब्यू टेस्ट मैच खेलने उतरे सरफराज ने बताया कि कैसे मैदान पर जडेजा ने उनकी मदद की. उन्होंने कहा, 'मुझे बात करके खेलना अच्छा लगता है. इसलिए मैंने पहले ही जडेजा से कह दिया था कि जब मैं बैटिंग करूं तो बात करते रहें. उन्होंने भी मुझे काफी सपोर्ट किया और उन्होंने लंच टाइम में कुछ समझाया था.'

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Century: अंग्रेजों के सामने रवींद्र जडेजा की 'डबल तलवारबाजी'... राजकोट में जड़ा लगातार दूसरा शतक

सरफराज ने कहा, 'उन्होंने मुझे बताया कि डेब्यू के दौरान कैसा महसूस होता है और उन्होंने अपने डेब्यू के दौरान कैसा महसूस किया था. मैं काफी नर्वस था, खासकर तब जब मैंने अपना पहला स्वीप शॉट और खेला और चूक गया. मगर उन्होंने समझाया कि मुझे अभी कुछ समय और लेना चाहिए.'

Advertisement

सरफराज के रनआउट होने पर ड्रेसिंग रूम में मौजूद रोहित गुस्से में नजर आए और उन्होंने अपनी कैप उतारकर जमीन पर पटक दी. रोहित के यह गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स भी यह रिएक्शन दे रहे हैं कि रोहित का गुस्सा जडेजा पर ही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement