scorecardresearch
 

Ravi Shastri: 'मैं होता तो हम जीत जाते..', इंग्लैंड टेस्ट पर रवि शास्त्री का बड़ा दावा

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांचवें टेस्ट के दौरान वह ड्रेसिंग रूम में होते, तो हम जीत सकते थे. एशिया कप 2022 से पहले राहुल द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने पर भी रवि शास्त्री ने बयान दिया है और कहा है कि यह सिर्फ एक फ्लू है.

Advertisement
X
Ravi Shastri (File Pic)
Ravi Shastri (File Pic)

एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है और उससे पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा है. हेड कोच राहुल द्रविड़ को कोरोना हो गया है और वह अभी टीम इंडिया के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे. इस बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ जल्दी ही कोरोना निगेटिव होंगे और टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.

राहुल द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने पर रवि शास्त्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा, क्योंकि इसे कोरोना मत कहिए. यह एक फ्लू है और तीन-चार दिन में चीज़ें ठीक हो जाएंगी और राहुल मैदान पर वापसी कर लेंगे. 

एशिया कप से पहले हुई एक बातचीत में रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ वक्त खेले गए सीरीज़ के पांचवें टेस्ट मैच की भी बात की. रवि शास्त्री बोले कि अगर टीम इंडिया ने यह मुकाबला 2021 में ही खेल लिया होता, तब भारत की ही जीत होती. 

बता दें कि पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच के दौरान कोरोना के मामले सामने आए थे, खुद रवि शास्त्री को कोरोना हो गया था और उन्हें क्वारनटीन होना पड़ा था. इसके बाद हालात बिगड़े और पांचवें टेस्ट को रद्द कर दिया गया था. यह टेस्ट इसी साल खेला गया था और भारत की इसमें हार हुई थी, इंग्लैंड ने सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर लिया था. 

रवि शास्त्री ने कहा कि मैं भी तब 6-7 दिन में ड्रेसिंग रूम में वापस आ सकता था और अगर मैं ड्रेसिंग रूम में होता तो टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ हुए उस टेस्ट मैच को जीत सकती थी. अब कोरोना को लेकर ज्यादा हौवा नहीं करना चाहिए, सिर्फ कुछ दवाई लीजिए और वह मैदान पर वापसी कर लेंगे. 

एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार यानी 27 अगस्त से हो रही है. 28 अगस्त को भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इससे पहले राहुल द्रविड़ का कोविड पॉजिटव होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. अगर राहुल द्रविड़ फिट नहीं होते हैं, तो वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement